नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में रोड शो किया. हजारों की संख्या में लोग अरविंद केजरीवाल के रोड शो में पहुंचे. जहांगीरपुरी में तीन लोकसभाओं के कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुनने पहुंचे. तीनों ही लोकसभा में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए अरविंद केजरीवाल ने वोट की अपील की.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर प्रचार कर रही हैं. बादली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. जहांगीरपुरी के कुशल रोड से रोड शो शुरू हुआ और जहांगीरपुरी के B, C मार्केट वाले रोड से होते हुए भलस्वा डेरी, बादली गांव से होते हुए बुराड़ी के लिए रवाना हो गए. यह कार्यक्रम तीन लोक सभाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
उत्तरी पूर्वी लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार, उत्तरी पश्चिमी लोकसभा में उदित राज और चांदनी चौक में जेपी अग्रवाल प्रत्याशी है और इन्हीं के लिए अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच पहुंचे अपनी बात रखी और लोगों से वोट की अपील भी की.
जहां कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और जिसको देखकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दिए. वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार लोग काम के नाम पर वोट देने का मन बना चुके हैं. बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली में कहीं भी काम नहीं किया जिससे लोग परेशान हैं और इस बार दिल्ली में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए ही जमानत मिली है जिसका वो पूरा उपयोग कर रहे हैं और हर रोज अलग-अलग लोकसभा में लोगों के बीच पहुंच भी रहे हैं और उन्हें बीजेपी के वो वादे याद दिला रहे हैं जो उन्होंने किये तो थे लेकिन उन पर जमीनी तौर पर कोई काम नहीं किया गया. जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कई विधायक पार्षद मौजूद रहे जिन्होंने इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
ये भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर और पटेल नगर विधानसभा संगठन को किया भंग, जानें क्यों
ये भी पढ़ें-सेंट्रल दिल्ली में AAP ऑफिस के लिए जमीन उपलब्ध नहीं, केंद्र ने हाईकोर्ट को दी जानकारी