दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रकाबगंज साहिब में मत्था टेक बोले केजरीवाल, 'हम गुरुनानक के बताए रास्ते पर चल रहे' - GURU NANAK JAYANTI 2024

अरविंद केजरीवाल ने रकाबगंज गुरुद्वारा में टेका मत्था, लोगों को दी गुरु नानक जयंती की बधाईयां.

गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में केजरीवाल
गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में केजरीवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2024, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में मत्था टेका और सभी देशवासियों समेत पूरी दुनिया के लोगों को गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं दी.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि गुरु पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में मत्था टेका और प्रार्थना कर गुरु महाराज जी से सभी की सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि हम गुरुनानक के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. गुरुनानक महाराज ने जो भी संदेश दिया है, उसी के हिसाब से हम सभी को अपने जीवन को ढालना है. इस दौरान विषय जरनैल सिंह भी मौजूद रहे.

गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में मत्था टेक प्रार्थना करने के उपरांत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरुपर्व के अवसर पर मैं सभी देशवासियों और पूरी दुनिया में सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. गुरुनानक जी महाराज ने जो भी संदेश दिया है उसी संदेश के हिसाब से हमें अपने जीवन को ढालना है. श्री गुरु ग्रंथ में जो भी रास्ता बताया गया है, जो भी संदेश दिया गया है उसी के हिसाब से हमें अपना जीवन पालन करना है. सब लोग श्री गुरुनानक जी के बताए हुए रास्ते पर चलें. गुरुजी महाराज सबकी मनोकामना पूरी करें. सबके दुख दूर करें और सबको बरकत दें. सबको स्वस्थ और खुश रखें. मैं प्रार्थना करता हूं कि गुरु जी महाराज सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. ऐसी कामना करता हूं.

आतिशी ने भी काब गंज साहिब में मत्था टेका:दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं गुरु नानक जयंती के अवसर पर इस देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं देती हूं. उन्होंने हमें सिखाया कि कोई बड़ा या छोटा नहीं है, सभी समान हैं. अगर हम उनके बताए रास्ते पर चलें तो हमारे देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता. बता दें कि आप नेता मनीष सिसौदिया ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में मत्था टेक कर शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच बदली सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग, जानिए नया समय

ये भी पढ़ें:दिल्ली एनसीआर में आज से ग्रैप 3 लागू, जानिए किन गाड़ियों और किस काम पर लगा बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details