नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर से मिलेंगे. ये मुलाकात दोपहर साढ़े तीन बजे होगी. दरअसल अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर वोट काटने का आरोप भी लगाया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर तमाम नेता लगातार कह रहे हैं कि मतदाता सूची में संशोधन का काम जो चल रहा है, इसमें बीजेपी की शिकायत पर भारी पैमाने पर वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. इनमें जिन बूथों पर AAP को अधिक वोट मिला है, वहां के वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. बीते रविवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक षडयंत्र के तहत "आप" के समर्थकों के वोट कटवाने पर भाजपा पर जमकर हमला बोला था.
केजरीवाल ने एक्स पर कई पोस्ट कर रहे लोगों का जिक्र किया और कहा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम काट दिए गए, नाम काटने वाली लिस्ट पर मुहर और हस्ताक्षर बीएलओ के हैं. आखिर क्यों बीजेपी पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है? 20 साल से एक व्यक्ति उसी पते पर और उसी घर में रह रहा है, ना उनकी मृत्यु हुई और ना ही वो शिफ्ट हुए, फिर भी वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया. उन्होंने कहा कि बीएलओ ये सवाल पूछता है कि 2020 में आप ने किसको वोट दिया और उसे किसी तरह ये पता चल जाए कि वोटर आम आदमी पार्टी का समर्थक है तो तुरंत नाम के आगे क्रॉस लगा देता है.