नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं. उनके स्वास्थ्य पर पिछले कई दिनों से टकराव की स्थिति बनी हुई है. टकराव आम आदमी पार्टी और जेल प्रशासन के बीचे देखा जा रहा है इसी बीच सीएम केजरीवाल पर आरोप लग रहे हैं कि वो तिहाड़ जेल में जानबूझ कर अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं इसके लिए वो जानबूझ कर कम खाना खा रहे हैं. आरोप ये भी है कि वजन घटाने की नीयत से अरविंद केजरीवाल कम कैलोरी ले रहे हैं.
इस मामले में तो उपराज्यपाल(LG) के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार ने मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें कहा है कि केजरीवाल जेल में डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे हैं. वह कम कैलोरी ले रहे हैं और इससे उनका वजन कम हो रहा है. उपराज्यपाल के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखी चिट्ठी में कहा है कि तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी ले रहे हैं. उन्होंने पत्र में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य का जिक्र किया है कि वह जानबूझकर कम कैलोरी ले रहे हैं ताकि उनका वजन कम हो. उपराज्यपाल सचिवालय द्वारा मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी में कहा है कि वह वजन कम कर रहे हैं.
लेटर में डाइट का किया जिक्र
6 जून से लेकर 13 जुलाई तक भेजी गई डाइट का जिक्र करते हुए कहा है कि वह डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों में सीएम केजरीवाल ने खाना खाने से पहले इंसुलिन लेने से भी मना कर दिया है. चूंकि, तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन आता है इसलिए उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव से कहा है कि वह केजरीवाल को दिए गए डाइट चार्ट का पालन कराएं.