नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी में पहले पायदान के नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब विधानसभा में पहले नंबर की सीट पर नहीं बैठेंगे. अब पहले नंबर की सीट पर सीएम आतिशी बैठेंगी. वहीं, केजरीवाल 41वें नंबर की सीट पर बैठेंगे. जबकि, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 40वें नंबर की सीट पर बैठेंगे. विधानसभा के सदस्यों के बैठने के स्थान में बदलाव किया गया है.
विधानसभा में पहले नंबर की कुर्सी पर मुख्यमंत्री बैठते हैं. दिल्ली शराब नीति घोटाले के सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह आतिशी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री हैं. बृहस्पतिवार यानी 26 सितंबर से शुरू हुए दिल्ली विधानसभा के सत्र में सिटिंग प्लान भी बदला गया है. आतिशी पहले दिल्ली विधानसभा में 18वें नंबर की सीट पर बैठती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वह अब पहले नंबर की सीट पर बैठेंगी.
वहीं, अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली विधानसभा में पहले नंबर की सीट से 41वें नंबर की सीट दी गई है. जबकि मनीष सिसोदिया जो दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री थे. शराब नीति घोटाले के आरोप में लंबे समय तक जेल में रहे. ऐसे में उनके लिए पहले से कोई सीट निर्धारित नहीं थी. लेकिन उन्हें 40वें नंबर की सीट दी गई है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में पास पास बैठेंगे.
दिल्ली विधानसभा में 41वें नंबर की सीट पर बैठेंगे केजरीवाल (ETV BHARAT) अन्य सदस्यों की सिटिंग में किया गया है ये बदलावःदिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पहले दो नंबर सीट पर बैठते थे, लेकिन अब उन्हें 8 नंबर की सीट दी गई है. मंत्री सौरभ भारद्वाज को आठ नंबर सीट से दो नंबर सीट दी गई है. मंत्री इमरान हुसैन के लिए पहले 14 नंबर सीट दी गई थी. अब उन्हें 13 नंबर की सीट दी गई है. मंत्री मुकेश अहलावत को 18 से 14 नंबर की सीट दी गई है. विधानसभा सदस्य विनय मिश्रा के लिए पहले 36 नंबर की सीट अलाट थी. लेकिन अब उनके लिए 19 नंबर की सीट अलाट की गई है.
गिरीश सोनी जो पहले 40 नंबर सीट पर बैठते थे. उनकी सीट पर अब मनीष सिसोदिया बैठेंगे, उन्हें 74 नंबर की सीट दी गई है. सोमनाथ भारती 41वें नंबर की सीट पर बैठते थे. उनकी जगह अरविंद केजरीवाल बैठेंगे. सोमनाथ भारती को 45 नंबर की सीट दी गई है. रितुराज गोविंद को 71 से हटाकर 82 नंबर की सीट दी गई है. नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता 94 नंबर सीट पर बैठते थे. उन्हें 100 नंबर की सीट दी गई है. वहीं अजय महावर 101 नंबर सीट से 94 नंबर की सीट दी गई है.