राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अरुण शर्मा बोले- बांग्लादेश और बर्मा से आए रोहिंग्या और घुसपैठियों को चिह्नित कर शहर से किया जाएगा बाहर - Arun Sharma Big Statement - ARUN SHARMA BIG STATEMENT

Arun Sharma Big Statement, एनयूएलएम समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शहर में संचालित हटवाड़ों में व्यापार करने वालों और स्ट्रीट वेंडर्स की नए सिरे से पहचान कर उनके लाइसेंस जारी करने और इसके लिए एक सर्वे करवाने का फैसला लिया गया है. इस सर्वे में जांच-पड़ताल कर बांग्लादेश और बर्मा से आए रोहिंग्या और अवैध घुसपैठियों को भी चिह्नित कर उन्हें शहर से बाहर किया जाएगा.

Arun Sharma Big Statement
बांग्लादेश और बर्मा से आए रोहिंग्याओं को किया जाएगा शहर से बाहर (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 10:06 PM IST

एनयूएलएम समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर.बांग्लादेश और बर्मा से आए रोहिंग्या और अवैध घुसपैठियों को चिह्नित करके उन्हें शहर से बाहर किया जाएगा. सोमवार को ग्रेटर नगर निगम में हुई एनयूएलएम समिति की बैठक में शहर में संचालित हटवाड़ों में व्यापार करने वालों और स्ट्रीट वेंडर्स की नए सिरे से पहचान कर उनके लाइसेंस जारी करने और इसके लिए एक सर्वे करवाने का फैसला लिया गया. इस सर्वे में जांच-पड़ताल कर बांग्लादेश और बर्मा से आए रोहिंग्या और अवैध घुसपैठियों को भी चिह्नित किया जा सकेगा.

देश में करीब 15 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो सीधे या परोक्ष रूप से स्ट्रीट वेंडिंग के काम से जुड़े हुए हैं. जयपुर शहर में भी हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में हटवाड़ा लगता है. इसको लेकर एनयूएलएम समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि शहर में संचालित हो रहे हटवाड़ों में गरीबों का हक छिन रहा है. ग्रेटर निगम क्षेत्र में बिना निगम प्रशासन की मंजूरी के हटवाड़े संचालित हो रहे हैं, जहां गरीबों के बजाय घुसपैठिए सामान बेच रहे हैं. ऐसे में इन हटवाड़ों का सर्वे करवाने और स्ट्रीट वेंडर्स (थड़ी-ठेले) का सर्वे करके उनका रिकॉर्ड तैयार करने का फैसला लिया, ताकि इनकी पहचान हो सके और इनका नाम वेंडर्स सूची में शामिल करके इनको लाइसेंस दिए जा सके.

इसे भी पढ़ें -अब व्यावसायिक दुकानों पर ही संचालित होगी मीट शॉप, इस वजह से भैरोंसिंह शेखावत के नाम पर नहीं रखा गया रोड का नाम - Nigam Big Decision

उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स के रूप में जयपुर में कई अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या ने डेरा जमा रखा है. इन लोगों ने शहर के वीआईपी क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ पर मनमाने तरीके से कब्जा जमा रखा है . इससे ट्रैफिक जाम तो लगता ही है, साथ ही कई आपराधिक वारदात में भी ये लोग शामिल मिलते हैं. वहीं, इन लोगों की वजह से स्थानीय वेंडर्स को भी रोजगार के अवसर कम उपलब्ध हो रहे हैं. ऐसे में अब निगम बाहरी लोगों की पहचान कर उन्हें यहां से हटाएगा और उनकी जगह स्थानीय स्ट्रीट वेंडर्स को प्राथमिकता देंगे. साथ ही वेंडर्स के लिए जगह चिह्नित करेंगे, ताकि यातायात जाम की समस्या न बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details