हजारीबाग : देश लोकतंत्र के महापर्व का जश्न मना रहा है. इस महापर्व की खूबसूरती मतदाताओं में निहित है. मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, इसके लिए हजारीबाग जिला प्रशासन कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी क्रम में हजारीबाग समाहरणालय भवन में आर्ट गैलरी बनाई गई है. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों की खूबसूरत पेंटिंग लोगों को आकर्षित कर रही है. हर पेंटिंग के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें.
देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है. अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें, इसके लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी भी दिख रही है.
हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने समाहरणालय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर आर्ट गैलरी बनवाई है. जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाई गई दो दर्जन से अधिक पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं. एक पेंटिंग में एक वृद्ध महिला को उसका बेटा मतदान केंद्र ले जाता हुआ दिखाया गया है. तो दूसरी पेंटिंग में धनबल की बजाय बुद्धि से मतदान करने की अपील की गई है.