झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग समाहरणालय भवन में बना आर्ट गैलरी, स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक - Hazaribag Collectorate Art gallery - HAZARIBAG COLLECTORATE ART GALLERY

Hazaribag Collectorate Art gallery. लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए हजारीबाग समाहरणालय भवन में आर्ट गैलरी बनाई गई है. इसमें स्कूली बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Hazaribag Collectorate Art gallery
हजारीबाग समाहरणालय भवन में बना आर्ट गैलरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 12:03 PM IST

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता गौरव प्रकाश (ETV BHARAT)

हजारीबाग : देश लोकतंत्र के महापर्व का जश्न मना रहा है. इस महापर्व की खूबसूरती मतदाताओं में निहित है. मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, इसके लिए हजारीबाग जिला प्रशासन कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी क्रम में हजारीबाग समाहरणालय भवन में आर्ट गैलरी बनाई गई है. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों की खूबसूरत पेंटिंग लोगों को आकर्षित कर रही है. हर पेंटिंग के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें.

देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है. अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें, इसके लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान में समाज के हर वर्ग की भागीदारी भी दिख रही है.

हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने समाहरणालय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर आर्ट गैलरी बनवाई है. जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाई गई दो दर्जन से अधिक पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं. एक पेंटिंग में एक वृद्ध महिला को उसका बेटा मतदान केंद्र ले जाता हुआ दिखाया गया है. तो दूसरी पेंटिंग में धनबल की बजाय बुद्धि से मतदान करने की अपील की गई है.

मतदान के जरिए 2034 में भारत कैसा होगा, यह दिखाने की भी कोशिश की गई है. सभी पेंटिंग दसवीं क्लास तक के बच्चों ने बनाई हैं, जो भी समाहरणालय आता है, वह एक बार पेंटिंग जरूर देखता है. पेंटिंग के जरिए बच्चों ने अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें:WATCH: स्वादिष्ट व्यंजन के साथ आईपीएल का तड़का और मतदाता जागरुकता अभियान - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने चलाया जागरुकता अभियान, ग्रामीणों को दिलाई गई शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास, धनबाद में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए की जा रही वोट देने की अपील - Night cricket tournament Dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details