गोरखपुर :पत्नी और ससुरालवालों को खुश करने का प्रयास करने और धौंस जमाने वाले फर्जी दरोगा को शनिवार को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी युवक की कार में पुलिस की टोपी और वर्दी भी बरामद की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया युवक :इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी के पास सुबह के समय में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दुर्गेश पासवान नाम का युवक अपनी कार से निकल रहा था. चेकिंग के दौरान युवक की कार में पुलिस की टोपी और वर्दी मौजूद थी. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर कार को रोका और पूछताछ की तो पता चला कि युवक फर्जी दरोगा बनाकर घूम रहा है.
वह अपनी धौंस जमाने, टोल टैक्स को पार करने और कई अन्य तरह की गतिविधियों में शामिल होने का कार्य करता था. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने इस बाता को भी स्वीकार किया है कि, वर्ष 2021 में उसकी शादी जब हुई तो वह दरोगा की तैयारी कर रहा था. लेकिन, 2022 में जब उसका सेलेक्शन नहीं हुआ तो उसने खुद को फर्जी दरोगा के रूप में तैयार किया और घरवालों को यह बताया कि उसका चयन हो गया है. वह सीतापुर में ट्रेनिंग कर रहा है.