दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी सही- ईडी - DELHI WAQF BOARD MONEY LAUNDERING

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आरोपी अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध किया है.

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2024, 8:48 PM IST

नई दिल्ली: ईडी ने कहा है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी कई FIR के आधार पर की गई है. ईडी ने ये दलील दिल्ली हाईकोर्ट में अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान दी. जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की बेंच ने इस मामले पर अगली सुनवाई 17 दिसंबर को करने का आदेश दिया.

ईडी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने केवल एक एफआईआर का हवाला देकर केस को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की है. और उन एफआईआर को नजरअंदाज कर दिया है जिसमें जांच जारी है. ईडी ने कहा कि जांच के दौरान जो साक्ष्य और बयान दर्ज किए गए हैं उससे साफ है कि अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए कानूनी प्रक्रियाओं को नजरअंदाज कर अपने नजदीकी लोगों को नियुक्ति दी. ईडी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 19 के तहत की गई है.

ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान की इलेक्ट्रिक केतली और ग्लूकोमीटर की मांग पर तिहाड़ ने दाखिल किया जवाब

बता दें कि 19 सितंबर को सुनवाई के दौरान ईडी ने अमानतुल्लाह की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि याचिका में याचिकाकर्ता ने ये नहीं बताया है कि उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. तब कोर्ट ने कहा था कि याचिका के सुनवाई योग्य होने का सवाल हमेशा खुला हुआ है. ईडी ने अमानतुल्लाह खान को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था. ईडी के मुताबिक दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में गड़बड़ियों में अमानतुल्लाह खान ही मुख्य आरोपी है.

ईडी के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने आपराधिक गतिविधियों से काफी संपत्ति अर्जित की और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदी है। ईडी के मुताबिक छापे के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य ऐसे मिले हैं जिनसे पता चलता है कि वो मनी लाउंड्रिंग के अपराध में लिप्त हैं. बता दें कि ईडी ने 9 जनवरी को चार्जशीट दाखिल की थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में गड़बड़ी मामले में अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details