नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तारी, रिटायर्ड रेंजर ने किया था गंदा काम - Minor physical abuse Case - MINOR PHYSICAL ABUSE CASE
Minor physical abuse Case पोड़ी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के केस में रिटायर्ड रेंजर और उसके पत्रकार साथी को गिरफ्तार किया है.वहीं इस केस में एक अन्य आरोपी फरार है.Retired ranger had done dirty work
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के पोड़ी थाना पुलिस ने 4 साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में रिटायर्ड रेंजर और सहयोगी पत्रकार को अरेस्ट किया है. वहीं मामले में एक आरोपी जो नाबालिग का रिश्तेदार बताया जा रहा है वह अभी फरार है.
2019 का है मामला :जानकारी के मुताबिक 2019 में पीड़िता नाबालिग थी. इस समय नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को मनेन्द्रगढ़ बुलाया गया. वहां से आरोपी नाबालिग को लेकर बैकुंठपुर गए. जहां सभी ने मिलकर दुष्कर्म किया. इस बात की शिकायत नाबालिग ने थाने में दर्ज कराई थी. इसी केस में पुलिस ने जांच के बाद अब आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
''जब लड़की 2019 में नाबालिग थी तो पत्रकार और उसके साथी ने उससे कहा कि वो मनेंद्रगढ़ में उसे नौकरी दिलाएंगे. दोनों के झांसे में आकर नाबालिग बस में सवार होकर अपने घर से मनेंद्रगढ़ आई. इसके बाद दोनों ने नाबालिग को बताया कि नौकरी के लिए बैकुंठपुर चलना होगा.इसके बाद फिर तीनों एक साथ बैकुंठपुर गए.जहां रेंजर ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.''- ओमप्रकाश दुबे, टीआई
नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई,जिसमें मुख्य आरोपी रेंजर भी है.वहीं तीसरा आरोपी फरार है.जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.