देवघर: श्रावणी मेला की शुरुआत होते ही जिले में आने वाले श्रद्धालुओं और मुख्य अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन इंतजाम में जुट गया है. श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के आवास के लिए जिले में टेंट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है. शहर के कोठिया एवं दुम्मा इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों टेंट हाउस बनाए गए हैं, जिसमें श्रद्धालु आराम कर सकें. जिले के उपायुक्त ने बताया कि अत्यधिक भीड़ की वजह से कई बार सर्किट हाउस और शहर के अन्य सरकारी भवनों में अतिथियों को ठहराने के लिए जगह की काफी कमी हो जाती है. इसलिए जिला प्रशासन शहर के एक इलाके को टेंट सिटी में तब्दील कर रहा है, ताकि देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालु आराम कर सकें.
श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है खास व्यवस्था
देवघर के कोठिया क्षेत्र में बने एक टेंट हाउस के बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने जानकारी लिया तो टेंट हाउस के निर्माण में लगे कर्मचारियों ने बताया कि एक टेंट हाउस में तकरीबन एक हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था होती है. टेंट हाउस के अंदर ठहरने के साथ-साथ शौचालय और स्नान का भी इंतजाम किया जाता है ताकि श्रद्धालुओं को टेंट हाउस में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. कई टेंट हाउस में एसी और कूलर के भी इंतजाम किए गए हैं, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों को भी ठहराया जा सकें.