झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्रावणी मेले के लिए देवघर पूरी तरह तैयार, श्रद्धालुओं के लिए की जा रही खास व्यवस्था - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

Shravani Mela in Devghar. श्रावणी मेला शुरू होते ही जिला प्रशासन श्रद्धालुओं व मुख्य अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था में जुट गया है. श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के आवास के लिए जिले में टेंट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है.

arrangements-have-been-made-for-stay-of-devotees-in-shravani-mela
श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाया गया टेंट हाउस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 7:32 PM IST

देवघर: श्रावणी मेला की शुरुआत होते ही जिले में आने वाले श्रद्धालुओं और मुख्य अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन इंतजाम में जुट गया है. श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के आवास के लिए जिले में टेंट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है. शहर के कोठिया एवं दुम्मा इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों टेंट हाउस बनाए गए हैं, जिसमें श्रद्धालु आराम कर सकें. जिले के उपायुक्त ने बताया कि अत्यधिक भीड़ की वजह से कई बार सर्किट हाउस और शहर के अन्य सरकारी भवनों में अतिथियों को ठहराने के लिए जगह की काफी कमी हो जाती है. इसलिए जिला प्रशासन शहर के एक इलाके को टेंट सिटी में तब्दील कर रहा है, ताकि देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालु आराम कर सकें.

श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी देते संवाददाता हितेश (ETV BHARAT)

श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है खास व्यवस्था

देवघर के कोठिया क्षेत्र में बने एक टेंट हाउस के बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने जानकारी लिया तो टेंट हाउस के निर्माण में लगे कर्मचारियों ने बताया कि एक टेंट हाउस में तकरीबन एक हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था होती है. टेंट हाउस के अंदर ठहरने के साथ-साथ शौचालय और स्नान का भी इंतजाम किया जाता है ताकि श्रद्धालुओं को टेंट हाउस में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. कई टेंट हाउस में एसी और कूलर के भी इंतजाम किए गए हैं, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ-साथ विशिष्ट अतिथियों को भी ठहराया जा सकें.

सावन महीने के दौरान बनने वाले यह टेंट हाउस शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है, क्योंकि शहर के एक क्षेत्र में बन रहे टेंट उसे क्षेत्र की खूबसूरती को और बढ़ा देती है. टेंट में उपयोग होने वाले सामानों के गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. इस वर्ष शुरू की गई यह व्यवस्था लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन के आदेश पर निर्माण किया गया यह व्यवस्था लोगों को कितना लुभाता है और उन्हें राहत पहुंचाने का काम करता है.

ये भी पढ़ें:सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिवालयों की सुरक्षा बढ़ाई, रांची के पहाड़ी मंदिर में विशेष व्यवस्था

ये भी पढ़ें:राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details