राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रैप चोरी का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा - Army Scrap Theft Exposed - ARMY SCRAP THEFT EXPOSED

Army Scrap Theft Case, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्क्रैप चोरी की वारदात तेजी से बढ़ी है. जैसलमेर पुलिस ने स्क्रैप चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Army Scrap Theft Case
सेना स्क्रैप चोरी का खुलासा (ETV BHARAT Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 4:00 PM IST

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी (ETV BHARAT Jaisalmer)

जैसलमेर.जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना की स्क्रैप चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. जैसलमेर पुलिस ने इस मामले में आर्मी रेंज क्षेत्र से स्क्रैप चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लाठी पुलिस ने करीब 8 दिन पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर से लगती पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से भारी मात्रा में चोरी कर ले जाए जा रहे स्क्रैप बरामद किए थे. साथ ही पुलिस ने एक ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया था. वहीं, मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए तीन अन्य आरोपी गुलाम नबी, बशीर मंगलिय और रहमतला निवासी लाठी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जिले के लाठी गांव में एमईएस फाटा के पास नाकाबंदी के दौरान मंगलवार देर रात करीब 12 बजे एक ट्रैक्टर के साथ दो ट्रॉली जोड़कर रेंज की तरफ से आ रही थी. उसके साथ एक हाइड्रा मशीन भी था, जिससे स्क्रैप निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों में लोड किया गया था. ट्रैक्टर पर दो लोग सवार थे. पुलिस ने उन्हें रुकवाकर पूछताछ की तो ट्रैक्टर पर सवार युवकों ने अपना नाम लाठी निवासी अली खां और नवाब खां पुत्र कमरदीन बताया. जब उनसे ट्रॉलियों में भरे स्क्रैप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और एक हाइड्रा मशीन में भरे स्क्रैप को चोरी की आशंका पर जब्त कर लिया. साथ ही दोनों आरोपियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें -जैसलमेर : लाठी थाना क्षेत्र में आर्मी फील्ड फायरिंग रेंज के पास घूमते एक संदिग्ध को सेना के जवानों ने पकड़ा

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्क्रैप चोरी के संबंध में रेंज स्क्रैप ठेकेदार व सेना के अधिकारियों को सूचित किया गया. इस पर आर्मी अधिकारियों ने पुलिस थाना लाठी पर रिपोर्ट पेश की. आर्मी रेंज में उनकी रेंज गार्ड का ऑफिस है और रेंज में डेमो के लिए टैंक पड़ी रहती है. गत 20 मई की रात को रेंज क्षेत्र से डेरलिक डेमो की टैंक के पार्ट्स अली खां आदि चुराकर ले गए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला सुरक्षा से जुड़ा होने की वजह से इसे गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार इस वारदात के पीछे किसका हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details