भिवानी:भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती रैली के निर्बाध संचालन में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा. इस बात की जानकारी उपायुक्त महावीर कौशिक ने दी है. उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में सेना भर्ती रैली को लेकर प्रशासनिक तथा सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि सेना भर्ती को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं.
सेना भर्ती की तैयारियों के निर्देश जारी: उन्होंने कहा कि रैली को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जाएगी और सेना अधिकारियों के साथ तालमेल करके भर्ती प्रक्रिया को अच्छे से पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली को लेकर भिवानी के एसडीएम महेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल के संदीप ने जिला प्रशासन से सहयोग के बारे में एक-एक पहलू से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती पूर्ण पारदर्शी तरीके से और योग्यता के आधार पर की जाएगी.
4 से 14 नवंबर तक सेना भर्ती आयोजन: भर्ती निदेशक कर्नल के संदीप ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी ने भर्ती के लिए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. उम्मीदवार ज्वाइन आर्मी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती रैली का आयोजन भीम स्टेडियम, भिवानी में 04 नवंबर से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा.