राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : बाड़मेर में सेना के जवान की मौत, नायक के पद पर था तैनात - Army Jawan Died in Barmer

Incident in Barmer, राजस्थान के बाड़मेर में सेना के जवान की करंट लगने से मौत हो गई. गाड़ी सर्विसिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. मृतक जवान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का निवासी था. यहां जानिए पूरा मामला...

Army Jawan Died in Barmer
बाड़मेर में सेना के जवान की करंट लगने से मौत (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 5:31 PM IST

गुलाब खां, हेड कांस्टेबल (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सेना के एक जवान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सेना के अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई और अब शव को सेना को सौंप दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक जालीपा आर्मी कैंट में रविवार शाम को ट्रेनिंग के दौरान एक जवान गाड़ी सर्विसिंग कर रहा था, जहां अचानक उसे इलेक्ट्रिक करंट लग गया. इसके बाद आसपास के सेना के जवानों ने उसे आनन-फानन में मिलिट्री अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने की बाद ग्रामीण थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें :छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान की हादसे में मौत, गुजरात के भुज में थी तैनाती - BSF Jawan Died in Barmer

वहीं, सोमवार को सेना के अधिकारियों की ओर से इस घटना के संबंध में ग्रामीण थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की ओर से मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल गुलाब खां ने बताया कि 74 रेजिमेंट में नायक के पद जालीपा आर्मी कैंट में कार्यरत यूपी गोरखपुर निवासी दिवाकर यादव (उम्र 35 वर्ष) की आर्मी परिसर में गाड़ी सर्विसिंग के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. शव को मोर्चरी में रखवाया गया और सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. उसके बाद शव सेना को सुपुर्द किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details