जयपुर : प्रदेश में फरवरी 2025 में प्रस्तावित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन एक ही दिन होगा. स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने इस ओर इशारा करते हुए परीक्षा में गोपनीयता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही अभ्यर्थियों को उनके निकटतम जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित करने की भी प्लानिंग है, ताकि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को लंबा सफर तय न करना पड़े.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित कराई जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले शिक्षा महकमा परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर मंथन में जुट गया है. रीट परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने गोपनीयता और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रश्न पत्र बनाने, उनका रखरखाव और वितरण व्यवस्था में पूरी सावधानी बरतने और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए भी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा सचिव ने परीक्षा का आयोजन फरवरी में करवाने के लिए निर्देश देते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अभ्यर्थियों के निकटतम जिलों में करने और परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में करवाने को लेकर संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें. अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए 1 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन, परीक्षा शुल्क में वृद्धि नहीं
आपको बता दें कि साल 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया गया था और अब 2 साल बाद प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए ये पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. ऐसे में इस परीक्षा में करीब 13 से 15 लाख अभ्यर्थी के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे लेकर विभाग कुल रिक्त पदों का आंकड़ा जुटाने में भी लगा है, ताकि फाइनल नोटिफिकेशन में रिक्त पदों की संख्या भी सार्वजनिक की जा सके.