राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: जैसलमेर बॉर्डर से सेना ने संदिग्ध शख्स को दबोचा, पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा

राजस्थान के जैसलमेर से सेना ने संदिग्ध शख्स को पकड़ा. पूछताछ के बाद पुलिस को सौंपा. अब खुफिया एजेंसियां करेगी पूछताछ.

ETV BHARAT Jaisalmer
सेना ने संदिग्ध शख्स को दबोचा (ETV BHARAT Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जैसलमेर : जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. सेना के जवानों ने उसे सीमावर्ती क्षेत्र के लोंगेवाला के पास घूमते पाया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और फिर उससे पूछताछ की गई. उसके बाद सेना ने इसकी सूचना तनोट थाना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस के पहुंचने पर सेना ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

तनोट थाने के एएसआई खुशालचंद ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के बाद जेजेआईसी के लिए भेजा गया है, जहां खुफिया एजेंसियां अब उससे कड़ाई से पूछताछ करेंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन खुफिया एजेंसियों की पूछताछ के बाद ही इस मामले में अधिक कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल उसे जेजेआईसी के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें -संदिग्ध से पूछताछ : बॉर्डर से पकड़े गए बबलू ने किया खुलासा..पहले भी जैसलमेर बॉर्डर पर पकड़ा गया था, हुई थी पूछताछ

वहीं बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक पिछले 45 दिनों से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित एक अस्पताल से लापता हो गया था. उसके बाद जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में सेना को घूमते मिला. हालांकि, सेना ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. अब संदिग्ध युवक को पूछताछ के बाद खुफिया एजेंसियों को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details