जैसलमेर : जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. सेना के जवानों ने उसे सीमावर्ती क्षेत्र के लोंगेवाला के पास घूमते पाया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और फिर उससे पूछताछ की गई. उसके बाद सेना ने इसकी सूचना तनोट थाना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस के पहुंचने पर सेना ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
तनोट थाने के एएसआई खुशालचंद ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के बाद जेजेआईसी के लिए भेजा गया है, जहां खुफिया एजेंसियां अब उससे कड़ाई से पूछताछ करेंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन खुफिया एजेंसियों की पूछताछ के बाद ही इस मामले में अधिक कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल उसे जेजेआईसी के लिए भेज दिया गया है.