बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में प्रेस का स्टिकर लगाकर हथियार की तस्करी, 9 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

प्रेस स्टिकर लगाकर हथियारों की तस्करी हो रही थी. 9 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ तीन को दबोचा गया. तीनों मुंगेर थाना क्षेत्र इलाके के हैं.

जमुई में हथियार तस्कर गिरफ्तार
जमुई में हथियार तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2024, 10:50 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस ने एक कार से हथियारों को जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर समेत दो आर्म्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. मोहनपुर थाना की पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने कार पर प्रेस का स्टीकर लगाया था, लेकिन पुलिस ने हथियारों के साथ तीनों को पकड़ लिया.

जमुई में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार: जमुई एसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक प्रेस लिखी कार से कुछ आर्म्स तस्कर अवैध हथियार लेकर मोहनपुर थाना क्षेत्र से झाझा की ओर जाने वाले हैं. मोहनपुर थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम ने संयुक्त छापेमारी की और एक प्रेस लिखी गाड़ी को जब पकड़ा. कार में सवार तीन व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कार से 9 पीस अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 09 पीस बैरल, अवैध आर्म्स की बरामदगी की गई.

यूपी और बिहार में केस दर्ज: एसपी ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पूर्व में बिहार के मुंगेर जिले और यूपी में भी मामले दर्ज है. पुलिस और भी अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. आगे एसपी ने बताया गिरफ्तार से पूछताछ में पता चला है कैसे कहां तैयार किया जाता है. इसपर पुलिस अनुसंधान कर रही है. गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"एक प्रेस लिखी गाड़ी से नौ पिस्टल नौ बैरल के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों को खिलाफ बिहार के मुंगेर और उत्तरप्रदेश में भी मामले दर्ज है."- चंद्र प्रकाश, एसपी, एसपी

ये भी पढ़ें

जमुई: हथियार के बल पर नाबालिग लड़के का अपहरण, आपसी रंजिश में अपराधियों ने किया किडनैप

जमुई: हथियार के बल पर युवक से लूटपाट, विरोध करने पर बट से मारकर किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details