रांची:ईडी के गिरफ्त से फरार चल रहे जमीन कारोबारी कमलेश कुमार ने दूसरे दिन भी ईडी की जांच में सहयोग नहीं किया. ईडी के समन पर शनिवार को भी वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. वहीं, दूसरी तरफ ईडी की कार्रवाई के दौरान 100 जिंदा कारतूस की बरामदगी के मामले में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
कांके थाना में दर्ज हुआ मामला
फरार जमीन कारोबारी कमलेश के खिलाफ कांके थानेदार रामकुमार वर्मा के बयान पर कांके पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी) के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई प्रवीण रजक को दी गई है. कमलेश कुमार पर दर्ज एफआईआर में कांके थानेदार ने बयान दिया है कि ईडी की टीम आरोपी के कांके के एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 603 में पहुंची थी. जहां टीम ने छापेमारी के दौरान 100 राउंड जिंदा गोली बरामद की.
ईडी के सहायक निदेशक अरविंद कुमार की उपस्थिति में दो स्वतंत्र गवाह निखिल अग्रवाल और अजीत कुमार की मौजूदगी में गोलियां जब्त की गई. कांके थानेदार ने बताया में कि गोलियां की वैधता के संबंध में जांच की गई, लेकिन अब तक इससे जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. मौके पर कमलेश का इंतजार भी किया गया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ. जांच में यह पता चला है कि अपार्टमेंट वंदना सिंह नाम की महिला के नाम पर है और यह फ्लैट कमलेश ने भाड़े पर लिया था.