रायबरेली: नसीराबाद के पिछवरिया गांव में अर्जुन पासी की हत्या के विरोध में धरना देने के दौरान सलोन विधायक पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वांछित चल रहे भीम आर्मी की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र भीमराज को पुलिस तलाश कर रही थी. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि अर्जुन पासी हत्याकांड में वांछित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह की गिरफ्तारी न होने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ता 2 सितंबर को धरने की तैयारी में थे. इससे पहले हुए धरने की अगुवाई भीम आर्मी की युवा कार्यकारणी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने की थी, जिसकी प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. हाल ही में रायबरेली सांसद व राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी. उनकी मांग पर नसीराबाद थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया था और जांच उन्नाव पुलिस को सौंप दी गई थी.
ओबीसी समाज ने किया था प्रदर्शन :बता दें कि अब इस मामले में ओबीसी समाज भी कूद गया है. इस संबंध में शनिवार को पूर्व प्रधान की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, साथ ही जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन देते हुए यादव संगठन ने राहुल गांधी के खिलाफ आवाज उठाई है. मधुकरपुर ग्राम सभा थाना डीह के पूर्व ग्राम प्रधान विक्रम प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि दबाव में पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर को बिना जांच पड़ताल किए ही जेल भेज दिया है. कहा कि 'रायबरेली के सांसद राहुल गांधी जातीय राजनीति बंद करें. कहा कि जिस घटना में राहुल गांधी दलित की मदद करने की बात कर रहे हैं, उसमें एक निर्दोष दलित सहित यादव, ब्राह्मण, मुस्लिम भी शामिल हैं. क्या राहुल गांधी को उनकी पीड़ा नहीं दिख रही?'
स्वर्ण आर्मी और करणी सेना भी उतरी :इस मामले में अर्जुन पासी के पक्ष में भीम आर्मी ने प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव डाला. उसके बाद स्वर्ण आर्मी और करणी सेना की तरफ से मामले में विशाल सिंह को बेवजह फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था. उसके बाद समाजवादी पार्टी और दलित नेता चंद्रशेखर भी इस मामले में कूद गए थे.
यह भी पढ़ें : अर्जुन पासी हत्याकांड: नाबालिग को जेल भेजने का विरोध, लोगों ने कहा- राहुल गांधी जातीय राजनीति बंद करें - Raebareli Arjun Pasi murder case