रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड मामले में 6 आरोपियों के साथ बंद नाबालिग के बुजुर्ग पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन डीएम को देकर इंसाफ की मांग की है.
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से मिलने पहुंचे नाबालिग के पिता ने ज्ञापन में कहा है कि उसका बेटा जेल में बंद है. मामले की निष्पक्ष जांच करके उसे रिहा किया जाए. कहना है कि घटना के दिन उसका बेटा घर में था. पुलिस रात में आई और उसके बेटे को उठाकर ले गई. उसका बेटा प्रतापगढ़ के अझारा लालगंज में पढ़ाई करता है. उसका इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है. जिलाधिकारी से नाबालिग के पिता ने इंसाफ की मांग की है.
वहीं साथ में आए सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह फौजी ने कहा कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवारिया में गोली कांड के दौरान अर्जुन पासी की मौत हो गई थी. इस मामले में कुछ संगठनों के दबाव के कारण सवर्ण जाति के बेगुनाह युवकों को फंसाया गया था. समाजवादी पार्टी के कुछ पदाधिकारी यहां पहुंचकर दबाव बना रहे थे. इस मामले में एक नाबालिग है, जो कि बेकसूर है. जातिगत संगठनों के दबाव में उसे को फंसाया गया है. जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री मांग करते हैं कि इस मामले में बेगुनाह युवकों को दोष मुक्त करते हुए छोड़ जाए.
गौरतलब है कि इस हत्याकांड मामले में दलित संगठनों ने प्रदर्शन किया था. उसके बाद सवर्ण जाति के संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया था. मामले में रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिया था. अभी कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई थी.
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन करते समय चिकित्सक ने ब्लॉक कर दी पेशाब की नली, प्रसूता की मौत के बाद निजी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित - Raebareli Om Gangotri Hospital