गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है. यह मुश्किल एनडीए में शामिल आजसू पार्टी के नेता अर्जुन बैठा ने खड़ी की है. अर्जुन ने गांडेय विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय नामांकन किया है. शुक्रवार को अर्जुन समाहरणालय पहुंचे और गांडेय निर्वाचन पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.
भाजपा कर रही थी उपेक्षा
नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा ने बगैर आजसू की सहमति के उम्मीदवार उतार दिया. उम्मीदवारी देने के बाद भाजपा ने आजसू की उपेक्षा करना शुरू कर दिया. लेदा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के कार्यक्रम से आजसू का झंडा गायब कर दिया गया. लगातार आजसू व पार्टी कार्यकर्त्ता की उपेक्षा की जाती रही इसकी शिकायत आजसू पार्टी के आलाकमान से भी की गई.
ऐसे में गुरुवार की रात को भाजपा और आजसू की संयुक्त बैठक रांची में हुई. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, गाण्डेय से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा भी मौजूद रहे. बैठक लम्बी चली और 2024 में उन्हें एनडीए का उम्मीदवार बनाने की बात कही गई.
नहीं माने समर्थक
बताया कि देर रात को जब वह वापस गांडेय लौटे और समर्थकों के साथ बैठक की तो समर्थक नहीं माने. सभी ने जिद किया कि चुनाव लड़ना है. ऐसे में समर्थकों के साथ आजसू पार्टी छोड़कर निर्दलीय नामांकन किया. कहा कि वे आजसू सुप्रीमो को धन्यवाद देते हैं कि पार्टी में उनके द्वारा हर समय सहयोग दिया गया.
ये भी पढ़ें-