मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड स्थित चपौर पंचायत में उप मुखिया चुनावको लेकर काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. ऐसे में गुरुवार को वोटिंग की गई, जहां अर्चना कुमारी तीन वोट से विजय हुई है. वहीं, चुनाव जीतने के बाद अर्चना कुमारी ने जनता का धन्यवाद किया है. साथी ही पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ सेवा करने की बात कही.
वार्ड सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव:मिली जानकारी के अनुसार, चपौर पंचायत में उप मुखिया के क्रियाकलाप से नाखुश होकर लगभग एक महीना पहले सभी वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था. अविश्वास प्रस्ताव समर्पित करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से गुरुवार को चुनाव का तारीख तय की गई थी.
दो लोगों ने उम्मीदवार पर्चा भरा:ऐसे में आज चुनाव के दौरान दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया, जिसमें अर्चना कुमारी और दूसरे उम्मीदवार रूपेश कुमार ने उम्मीदवार पर्चा भरा. इसके बाद वोटिंग की गई. जहां अर्चना कुमारी को 9 मत मिले, वहीं रूपेश कुमार को 6 वोट मिले. ऐसे में अर्चना कुमारी तीन वोट से विजय हुई.
मसौढ़ी के चपौर पंचायत की उपमुखिया बनी अर्चना निवारण पदाधिकारी ने शपथ दिलाया:वहीं परीक्षा के रूप में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सोनाली कुमारी ने जीते हुए प्रत्याशी को शपथ ग्रहण करवाया और उन्हें उप मुखिया के रूप मे घोषणा की गई. वोटिंग में कल 15 वार्ड सदस्य शामिल हुए थे, जिसमें 9 और 6 का अंतर रहा था. इस दौरान चिंता देवी, सरिता देवी, जानकी देवी, रेणु कुमारी, शांति कुमारी, विनोद कुमार, अरुण प्रसाद और शंकर कुमार सतीश कुमार आदि शामिल रहे.
"चपौर पंचायत में उप मुखिया की क्रियाकलाप से सभी वार्ड पार्षद नाराज चल रहे थे. ऐसे में कुल 15 वार्ड सदस्यों में 11 वार्ड सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद वोटिंग की गई थी, जिसमें मुझे 9 वोट प्राप्त हुए और मैं कुल तीन मत से विजय हो गई. मैंने पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ सेवा करने की शपथ खाई है." - अर्चना कुमारी, नव नियुक्त उप मुखिया, चपौर पंचायत
"चपौर पंचायत के उप मुखिया का चुनाव गुरूवार को कराया गया. वोटिंग के जरिए चुनाव हुआ, जहां अर्चना कुमारी को 9 वोट पड़े और रूपेश कुमार को 6 वोट मिला है. ऐसे में अर्चना कुमारी ने तीन मतों से जीत हासिल की है." - अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- Nawada Crime News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर बनीं थी मुखिया, चुनाव आयोग ने किया पदच्युत, केस भी ठोका