नई दिल्ली:राजधानी में शुक्रवार को मौसम में बदलाव देखा गया. इस दौरान लोगों ने फिर से ठंड महसूस की. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. साथ ही हवा में नमी का प्रतिशत 89 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.
उधर एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 10 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं 24 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 25 और 26 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 27 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना है.
उधर दिल्ली में बारिश और हवा की रफ्तार से प्रदूषण में काफी कमी आई है. राजधानी में शुक्रवार को एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 147 दर्ज किया है, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. उधर फरीदाबाद में एक्यूआई 141, गुरुग्राम 142, गाजियाबाद में 131, ग्रेटर नोएडा में 161 और नोएडा में 140 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 128, एनएसआईटी द्वारका में 156, डीटीयू में 147, आईटीओ में 137, सिरी फोर्ट में 193, मंदिर मार्ग में 116, आरके पुरम में 114, पंजाबी बाग में 157, लोधी रोड में 106, नॉर्थ कैंपस डीयू में एक्यूआई 164 दर्ज किया गया.