दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार, आने वाले दिनों में चढ़ेगा पारा - एयर क्वालिटी इंडेक्स

Weather in Delhi: दिल्ली एनसीआर में दो दिनों तक बारिश के बाद सोमवार सुबह मौसम ठंडा रहा. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पारा चढ़ने की संभावना जताई है. वहीं बारिश के बाद एक्यूआई में काफी सुधार देखा गया.

AQI improves after rain in Delhi
AQI improves after rain in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बारिश होने के बाद सोमवार सुबह ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 7:30 बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दो दिन बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में आज मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है. आज दिन में धूप निकलने पर राहत मिलेगी, लेकिन तेज हवा चलने पर अधिकतम तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होगी. इससे पहले रविवार को दिल्ली के पालम इलाके में 4.4 मिलीमीटर, लोधी रोड 3.5 मिलीमीटर, रिज में 9.6 मिलीमीटर, आयानगर में 5.1 मिलीमीटर, जाफरपुर में 0.5 मिलीमीटर, नरेला में 0.5 मिलीमीटर, पीतमपुरा में 22.0 मिलीमीटर, पूसा में 10.0 मिलीमीटर, मयूर विहार में 2.0 मिलीमीटर और राजघाट इलाके में 28.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

वहीं, एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 12 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 11 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है. साथ ही आठ मार्च से अच्छी धूप खिलने का अनुमान है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

दूसरी तरफ लगातार 2 दिन हुई बारिश के बाद दिल्ली की हवा साफ हुई है. सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 143 दर्ज किया गया है, जो कि 'मध्यम' श्रेणी में आता है. उधर फरीदाबाद में सोमवार सुबह एक्यूआई 135, गुरुग्राम में 200, गाजियाबाद में 98, ग्रेटर नोएडा में 115, नोएडा में 113 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 111, शादीपुर में 192, एनएसआईटी द्वारका में 171, आईटीओ में 126, मंदिर मार्ग में 124, आरके पुरम 166, पंजाबी बाग में 152 और आया नगर में एक्यूआई 126 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-रामराज्य की अवधारणा पर आज पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, जनता को मिल सकती है 'चुनावी सौगात'

वहीं लोधी रोड में 131, नॉर्थ कैंपस डीयू में 136, मथुरा मार्ग में 102, आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में 126, जेएलएन स्टेडियम में 137, नेहरू नगर में 151 द्वारका सेक्टर 8 में 156, पटपड़गंज में 151, अशोक विहार में 162, सूर्य विहार में 149, रोहिणी में 149, विवेक विहार में 148, नजफगढ़ में 156, वजीरपुर में 183, बवाना में 158, पूसा में 184, मुंडका में 151, आनंद विहार में 153, दिलशाद गार्डन में 133, लोधी रोड में 106, चांदनी चौक में 26, बुराड़ी क्रॉसिंग 151 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 110 अंक बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-मनोज तिवारी को तीसरी बार दिल्ली से लोकसभा टिकट, जानिए उनके राजनीतिक सफर के बारे में...

ABOUT THE AUTHOR

...view details