उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहरानपुर के इन इलाकों में दिए गए खनन पट्टे, ग्रामीण बोले-रोजगार के अवसर बढ़ेंगे - PROGRAM REGARDING MINING LEASE

तहसील बेहट के असलमपुर बरथा क्षेत्र में खनन के लिए किया गया आवंटन. जनसुनवाई कार्यक्रम के जरिए सुनी गई फरियाद.

Etv Bharat
सहारनपुर: खनन पट्टे को लेकर स्वीकृत कार्यक्रम आयोजित एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 1:45 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर जिले के तहसील बेहट के असलमपुर बरथा क्षेत्र में यमुना नदी में खनन पट्टे के लिए पर्यावरण स्वीकृति (ईसी) दिए जाने को लेकर एक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा ने की. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 36.60 हेक्टेयर में सैंड, बजरी और बोल्डर मिश्रित (आर.बी.एम) खनन के लिए सहारनपुर माइंस को पट्टा आवंटित किया गया है.

जनसुनवाई के दौरान, परियोजना प्रस्तावक संजय कुमार ने खनन प्रोजेक्ट की फाइल प्रस्तुत की. इसके बाद, ग्रामीणों ने अपनी आपत्तियाँ और सुझाव दिए. ग्रामीणों ने खनन मार्ग पर पानी छिड़काव की व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की मांग की. क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी योगेंद्र कुमार, एसडीएम मानवेंद्र सिंह, खनन अधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार प्रकाश सिंह, और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

ग्रामीणों ने क्षेत्र में खनन पट्टा आवंटित होने को सकारात्मक माना और यह भी कहा कि इससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. अंत में, ग्रामीणों ने अपनी सहमति व्यक्त की और खनन परियोजना के पक्ष में हाथ उठाकर समर्थन जताया. यह जनसुनवाई कार्यक्रम खनन परियोजना से जुड़ी संभावित समस्याओं और स्थानीय विकास को लेकर महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 2 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क


ABOUT THE AUTHOR

...view details