छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के संभागों में डॉक्टर्स की नियुक्ति, स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी तेजी - APPOINTMENT OF DOCTORS

छत्तीसगढ़ के संभागों में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी लाने के लिए डॉक्टर्स की नियुक्ति की गई है.

Appointment of doctors
छत्तीसगढ़ के संभागों में डॉक्टर्स की नियुक्ति (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 3:44 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं के साथ डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जा रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों और चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है.जिससे स्वास्थ्य सेवा में तेजी आएगी.

संभागों में डॉक्टरों की नियुक्ति :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेशानुसार राज्य के रायपुर संभाग के शासकीय अस्पतालों में 06, बिलासपुर संभाग में 12, सरगुजा संभाग में 05, बस्तर संभाग में 06 और दुर्ग संभाग में 06 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ ने इन नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं. इन डॉक्टरों को जिले के ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है.

किसे कहां मिली पदस्थापना :नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारी की तैनाती से इलाज में तेजी आएगी.साथ ही साथ चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा. विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के जारी आदेश में डॉ. अमिताभ लालजी साहू, जिला अस्पताल बेमेतरा, डॉ. क्षमा चोपड़ा, जिला अस्पताल कबीरधाम, डॉ. निकिता खेस, जिला अस्पताल जांजगीर, डॉ. अनु आनी जॉन, जिला अस्पताल मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, डॉ शोएब खान जिला अस्पताल पंडरी रायपुर, डॉ नील माधव गबेल, जिला अस्पताल रायगढ़ और डॉ महिमा निधि जॉर्ज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जिला रायगढ़ में पदस्थापना की गई है.

रायपुर संभाग के लिए जारी आदेश में चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ भारती ठाकुर, डॉ. हरिश चौधरी, डॉ अजीत कुमार पटेल, डॉ. ओजस्वी गौतम, डॉ अनूप कुमार मेहर, डॉ. शिवेन्द्र सिंह मरई शामिल हैं.

बिलासपुर संभाग के लिए जारी आदेश में डॉ. ऋषा जोगी, डॉ अरशद आलम, डॉ जीनत शेख, डॉ प्रतीक्षा सिंह, डॉ. लता गुप्ता डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ तेजस्विनी सोनी, डॉ. राजेश्वर प्रसाद कश्यप, डॉ. विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ राजेन्द्र कुमार साहू, डॉ. सुयश आंचल, डॉ. अनुराग यादव, सरगुजा संभाग हेतु जारी आदेश में डॉ अभिषेक जायसवाल, डॉ. निहारिका कुशवाहा, डॉ. अंकिता बड़ा, डॉ आकांक्षा मिंज, डॉ. अनुराग सिंह यादव का नाम है.

दुर्ग संभागके लिए चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ. प्रखर जंघेल, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ नेहा रामटेके, डॉ अस्मिन निशा, डॉ शेमोन सिंह ठाकुर, डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर हैं.

वहीं बस्तर संभाग के लिए चिकित्सा अधिकारी(संविदा) के जारी आदेश में डॉ. प्रीति भवानी, डॉ. कविता नाग, डॉ. वैशाली साहू, डॉ. मेहुल पटेल, डॉ गिरधर गोपाल यादव व डॉ अतुल राज खटीक को पदस्थ किया गया है.

नकली पुलिस की असली पुलिस ने निकाली हेकड़ी, चोरी की वर्दी पहनकर बनता था आरक्षक

नक्सलगढ़ में शिक्षा की लौ से दूर हो रहा अंधियारा, बीजापुर सेंट्रल लाइब्रेरी की दिल्ली तक पहुंच रही चमक

साल के आखिरी दिन रायपुर में डबल मर्डर, आग तापने के दौरान विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details