पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया है. पटना के अधिवेशन भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ है. इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे.
क्या बोले सीएम नीतीश?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 की नवंबर में हम लोग सरकार में आए थे तो शिक्षा स्वास्थ्य के दिशा में काम किया. इसके अलावे कहीं कोई रास्ता नहीं बना था, उस पर भी काम करना शुरू किया. लोग रात में घर से बाहर नहीं निकलते थे, इस पर काम शुरू किया. हम लोगों ने शिक्षा के लिए काम शुरू किया.
"यह बहुत खुशी की बात है कि जो पहले नियोजित शिक्षक बने थे, अब उनको सक्षमता परीक्षा पास कराने का काम किया गया है. आप जानते हैं कि सबसे पहले जो काम शुरू हुआ, हम लोगों ने 2006 से काम शुरू किया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
114138 विशिष्ट शिक्षकों को मिलें नियुक्ति पत्र:शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 200 शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने अधिवेशन भवन में नियुक्ति पत्र देिया है. शेष सभी विशिष्ट शिक्षकों को उनके जिले में ही संबंधित अधिकारी नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे और उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त होगा. 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों में 98349 प्रारंभिक शिक्षक, 12524 माध्यमिक शिक्षक और 3265 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं, जिनको आज सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौपेंगे.