अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन के लिए लिंक बुधवार रात 12 बजे तक खुला रहेगा. इसके बाद लिंक बंद कर दिया जाएगा. बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिल चुके हैं. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच-परख कर समय रहते आवेदन करें.
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पूरी तरह सोच-समझकर और जांच करके समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें. एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन करना संभव नहीं होगा. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारी भरी है, वह पूरी तरह सही, स्पष्ट और रिकॉर्ड के अनुरूप हो, जैसे ही अभ्यर्थी जानकारी फीड करेंगे, वह डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा और उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा. बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12.29 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें लेवल 1 के 3 लाख 41 हजार 80, लेवल 2 के 8 लाख 26 हजार 627 और दोनों लेवल के 98 हजार 31 आवेदन शामिल हैं.