राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि कल, रात 12 बजे तक खुला रहेगा लिंक, अब तक 12.29 लाख आवेदन मिले - REET EXAM 2025

राजस्थान रीट परीक्षा के लिए आवेदन 15 जनवरी तक तक ही लिए जाएंगे. परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में होगी.

Reet exam 2025
रीट परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 7:47 PM IST

अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन के लिए लिंक बुधवार रात 12 बजे तक खुला रहेगा. इसके बाद लिंक बंद कर दिया जाएगा. बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिल चुके हैं. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच-परख कर समय रहते आवेदन करें.

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पूरी तरह सोच-समझकर और जांच करके समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें. एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन करना संभव नहीं होगा. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारी भरी है, वह पूरी तरह सही, स्पष्ट और रिकॉर्ड के अनुरूप हो, जैसे ही अभ्यर्थी जानकारी फीड करेंगे, वह डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा और उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा. बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12.29 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें लेवल 1 के 3 लाख 41 हजार 80, लेवल 2 के 8 लाख 26 हजार 627 और दोनों लेवल के 98 हजार 31 आवेदन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-रीट परीक्षा 2025 के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रकिया, ऐसे करें अप्लाई

समय रहते आवेदन करें: सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. लेवल 1 और 2 के लिए परीक्षा शुल्क 550 रुपए है, यदि कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है, तो उसे 750 रुपए शुल्क देना होगा.

27 फरवरी को होगी परीक्षा: बोर्ड सचिव ने बताया कि रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी. बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details