राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएमश्री विद्यालयों में 21 नवंबर से कर सकेंगे प्रवेश के लिए आवेदन - PM SHRI VIDYALAYAS ADMISSION

पीएमश्री विद्यालयों में 21 नवंबर से कर सकेंगे प्रवेश के लिए आवेदन. लॉटरी से होगा सीटों का आवंटन.

PM Shri Vidyalayas Admission
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 10:37 PM IST

जयपुर : प्रदेश में स्थित पीएमश्री विद्यालयों में भी अब पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा यह महत्वूपर्ण आदेश जारी किया गया है. इसके लिए राज्य में प्रथम चरण में संचालित 402 पीएम श्री विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसमें 3 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन को स्वीकृति प्रदान की गई है. नवीन प्रवेश का कार्य मौजूदा सत्र में 21 नवंबर से प्रारंभ किया जाएगा.

पूर्व प्राथमिक कक्षाएं सप्ताह में 5 दिन संचालित की जाएंगी, जिनकी अवधि प्रतिदिन 4 घंटे की होगी. पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अधिकतम 25 सीटों का प्रावधान रहेगा. प्रथम वर्ष में 3 वर्ष या इससे अधिक आयु के बालकों को प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश योग्य बच्चें की संख्या उपलब्ध सीटों से अधिक होने पर चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा. लॉटरी का प्रकाशन 29 नवंबर को होगा.

इसे भी पढ़ें -पीएमश्री विद्यालय योजना के द्वितीय चरण में 237 विद्यालयों का चयन

शिक्षा विभाग में 11911 कार्मिकों की हुई पदोन्नति : शिक्षा व पंचायती राजमंत्री मदन दिलावर द्वारा विभाग में शीघ्र सभी पदोन्नति (डीपीसी) करने के निर्देशों के बाद बुधवार को विभाग में 11911 कार्मिकों की पदोन्नति सूची जारी की गई. जारी की गई पदोन्नति सूची में 88 उपाचार्य, 485 प्रधानाध्यापक, 24 उप जिला शिक्षाधिकारी, 20 पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड -1, 3564 प्राध्यापक (विभिन्न विषय ) वर्ष 21-22 और 6966 प्राध्यापक (विभिन्न विषय) वर्ष 22-23 शामिल है.

इसके अतिरिक्त 663 शारीरिक शिक्षक और 93 पुस्तकालय अध्यक्ष शामिल है.शिक्षा विभाग में डीपीसी पिछले काफी से समय से लंबित थी.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा की डीपीसी की प्रक्रिया अभी रुकेगी नहीं तथा विभाग में शेष रही पदोन्नति की सूचियां भी शीघ्र ही जारी की जाएगी. इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पदोन्नत हुए सभी कार्मिकों को शीघ्र ही पदस्थापन कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details