प्रयागराज:मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जन्मभूमि के मूल स्थान पर पूजा-अर्चना की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन अर्जी दाखिल की गई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद को लेकर लंबित वाद संख्या 13 के वादी महेंद्र प्रताप सिंह की इस अर्जी पर अभी सुनवाई का समय नहीं तय हो सका.
अर्जी में विवादित स्थल शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर 26 अगस्त को पूजा-अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग की गई है. अर्जी में कहा गया कि भगवान श्रीकृष्ण का मूल जन्म स्थान शाही ईदगाह मस्जिद में है और वहां दूसरे धर्म के लोग नमाज अदा करते हैं. इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. कोर्ट इसे उनके मूल जन्मस्थान में धूमधाम से मनाने की अनुमति दे.
इस विशेष अवसर पर हिंदू धर्म के लोगों को वहां एक दिन के लिए पूजा-अर्चना की इजाजत दी जाए. मथुरा मामले के लंबित मूल मुकदमे (वाद संख्या 13) में इस अर्जी को ऑनलाइन हाईकोर्ट में भेजा गया. हाईकोर्ट में लगातार अवकाश होने के कारण इसे आवश्यक आधार पर ऑनलाइन मोड में सुने जाने की भी मांग की गई है. हाईकोर्ट ने फिलहाल (खबर लिखे जाने तक) इस अर्जी पर सुनवाई का वक्त तय नहीं किया है.