उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान श्रीकृष्ण का मूल जन्म स्थान शाही ईदगाह मस्जिद, वहीं दी जाए जन्मोत्सव मनाने की मंजूरी; हाईकोर्ट में ऑनलाइन अर्जी - Allahabad High Court Order - ALLAHABAD HIGH COURT ORDER

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जन्मभूमि के मूल स्थान पर पूजा-अर्चना की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन अर्जी दाखिल की गई है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 8:29 PM IST

प्रयागराज:मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जन्मभूमि के मूल स्थान पर पूजा-अर्चना की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन अर्जी दाखिल की गई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद को लेकर लंबित वाद संख्या 13 के वादी महेंद्र प्रताप सिंह की इस अर्जी पर अभी सुनवाई का समय नहीं तय हो सका.

अर्जी में विवादित स्थल शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर 26 अगस्त को पूजा-अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग की गई है. अर्जी में कहा गया कि भगवान श्रीकृष्ण का मूल जन्म स्थान शाही ईदगाह मस्जिद में है और वहां दूसरे धर्म के लोग नमाज अदा करते हैं. इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. कोर्ट इसे उनके मूल जन्मस्थान में धूमधाम से मनाने की अनुमति दे.

इस विशेष अवसर पर हिंदू धर्म के लोगों को वहां एक दिन के लिए पूजा-अर्चना की इजाजत दी जाए. मथुरा मामले के लंबित मूल मुकदमे (वाद संख्या 13) में इस अर्जी को ऑनलाइन हाईकोर्ट में भेजा गया. हाईकोर्ट में लगातार अवकाश होने के कारण इसे आवश्यक आधार पर ऑनलाइन मोड में सुने जाने की भी मांग की गई है. हाईकोर्ट ने फिलहाल (खबर लिखे जाने तक) इस अर्जी पर सुनवाई का वक्त तय नहीं किया है.

बता दें कि इस समय पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के तहत मंदिरों में झांकियां सजी हैं. इसी तरह मथुरा में भी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में यह अर्जी देकर शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में पूजा-अर्चना की इजाजत मांगी गई है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के अंदर ही लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति दी, भीड़ प्रबंधन पर दिया ये आदेश - Shri Krishna Janmabhoomi Mandir

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम आदेश, समझौते के आधार पर नहीं खत्म हो सकता पॉक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमा - Allahabad High Court Order

Last Updated : Aug 26, 2024, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details