बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति-पत्नी आसपास के स्कूल में चाहते हैं ट्रांसफर! आवेदन प्रक्रिया में किस आधार पर मिले सर्वाधिक एप्लीकेशन? - BIHAR TEACHER TRANSFER

बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. शिक्षा विभाग के पोर्टल पर 190332 एप्लीकेशन मिले हैं.

Bihar Teacher Transfer
शिक्षक स्थानांतरण आवेदन प्रक्रिया खत्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 7 hours ago

Updated : 6 hours ago

पटना:1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक शिक्षक स्थानांतरण के लिए चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तबादले के लिए शिक्षा विभाग के पोर्टल पर कुल 190332 आवेदन मिले हैं. इसमें सर्वाधिक आवेदन शिक्षकों ने अपने घर और पदस्थापित विद्यालय की दूरी के आधार पर किया है. ऐसे शिक्षकों की संख्या 162167 हैं, जो अपने घर के नजदीक के विद्यालय में पदस्थापन चाहते हैं.

पति-पत्नी की पोस्टिंग भी आधार: वहीं, दूसरे नंबर पर शिक्षकों ने पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर किया है. ऐसे शिक्षकों की संख्या 16356 है. यह शिक्षक अपने जीवनसाथी के पदस्थापन के स्थान के आसपास विद्यालयों में पोस्टिंग चाहते हैं. गंभीर बीमारियां और दिव्यांगता के आधार भी कई आवनेदन मिले हैं.

190332 शिक्षकों ने किया आवेदन (ETV Bharat)

5 दिनों में 1.30 लाख से अधिक आवेदन: स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हुई लेकिन अंतिम पांच दिनों में ही 1.30 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 10 दिसंबर तक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 60205 थी लेकिन 15 दिसंबर को आवेदन की आखिरी तारीख तक आवेदन की संख्या बढ़कर 190332 हो गई.

कब होगा शिक्षकों का तबादला?: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ का कहना है कि ठंड की छुट्टी के बाद जब 1 जनवरी को स्कूल खुले तो शिक्षक नई जगह पर अपने विद्यालय में योगदान कर लें ताकि पठन-पाठन की व्यवस्था प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के दौरान दिव्यांग और रोग ग्रस्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. दिव्यांगता में भी उन शिक्षकों को ही प्राथमिकता होगी, जो आंख अथवा पैर से दिव्यांग हैं. इसके साथ ही जो शिक्षक घर से काफी दूर स्कूलों में पोस्टिंग है, उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा.

"25 दिसंबर से 31 दिसंबर के दौरान ठंड की छुट्टी को लेकर तमाम विद्यालय बंद रहेंगे. इसी बीच इन शिक्षकों को नई जगह पर स्थानांतरण किया जाएगा."- डॉ. एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

किस आधार पर कितने आवेदन मिले?: स्थानांतरण के आवेदन के लिए 7 कोटि में से किसी एक कोटि को आधार बनाकर शिक्षकों को आवेदन करना था. 760 शिक्षकों ने असाध्य बीमारियों के आधार पर तबादले का अनुरोध किया है. 2579 शिक्षकों ने गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए तबादले का आवेदन किया है. 5575 शिक्षकों ने अपने विशेष योग्यजन होने के आधार पर तबादले का आवेदन किया है. 1557 शिक्षकों ने मानसिक विकलांगता या ऑटिज्म के कारण स्थानांतरण का अनुरोध किया है.

सबसे बड़ी संख्या में इस आधार पर आवेदन: वहीं, 1338 विधवा और तलाकशुदा शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है. 16356 शिक्षकों ने अपने जीवनसाथी के पोस्टिंग स्थान के करीब स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है, जबकि 162167 शिक्षकों ने वर्तमान पोस्टिंग और इच्छित स्थान की दूरी के आधार पर आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें:

2 दिनों में शिक्षक ट्रांसफर के दोगुने आवेदन मिले, जीवन साथी, दूरी और बीमारी को बताया कारण

बिहार में तबादले के लिए 33227 शिक्षकों ने दिया आवेदन, 25 से 31 दिसंबर के बीच होगा तबादला

स्थानांतरण की चाहत रखने वाले शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, जानें कैसे भरनी है शिक्षा विभाग की मार्गदर्शिका

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details