जयपुर : राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने सफाई कर्मचारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Isg.urban.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए से 23820 पद भरे जाएंगे. अभ्यर्थियों के लिए सोमवार 7 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 6 नवंबर तक अभ्यर्थी इसका आवेदन कर सकेंगे. आवेदन पत्र में 11 नवंबर 2024 से 25 नवंबर तक सुधार किए जा सकेंगे. चयन प्रक्रिया सफाई कर्मचारी पदों के लिए चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. मिलने वाले आवेदनों में से योग्य उम्मीदवारों का चयन राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके श्रेणीवार किया जाएगा.
आवेदन के लिए योग्यता :सफाई कर्मचारियों के लिए निकाली गई भर्ती में कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है. अभ्यर्थी राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए. उम्मीदवार के पास सफाई और सार्वजनिक सीवरेज सफाई का एक साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई और सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम करने वाली कंपनी और ठेकेदारों से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. सफाई कर्मचारियों के इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 600 रुपए, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 400 रुपए और दिव्यांगजन को 400 रुपए आवेदन फीस देनी होगी.