कुल्लू: जिला की सब्जी मंडियों में अब सेब सीजन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. वहीं, बागवान को भी सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. जिला कुल्लू की सब्जी मंडी में इन दिनों बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने डेरा डाल लिया है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से सेब व्यापारी यहां पर पहुंचे हुए हैं और रोजाना बागवानों से सेब की खरीद की जा रही है. बागवान को भी 70 से लेकर 200 प्रति किलो तक सेब के दाम मिल रहे हैं, जिससे बागवानों के चेहरे पर भी रौनक लौट आई है.
अप्रैल, मई और जून माह में सूखे के चलते सेब का आकार हालांकि इस बार उतना बेहतर नहीं हो पाया है. वहीं, सूखे के चलते सेब की फसल भी प्रभावित हुई है, लेकिन अब बरसात के दिनों में बारिश होने से बागवानों ने राहत की सांस ली है और बागबान रोजाना अपना सेब जिला कुल्लू की विभिन्न मंडियों में पहुंचा रहे हैं. वहीं, इस साल खराब मौसम के चलते जिला कुल्लू में सेब सीजन प्रभावित हुआ है. ऐसे में अभी तक सेब की पेटियों का आंकड़ा जिला कुल्लू में 5 लाख भी पार नहीं कर पाया है. आनी उपमंडल की खेगसू सब्जी मंडी में इस समय डेढ़ लाख से अधिक सेब की पेटियां पहुंची हैं, जबकि बाकी भुंतर, बंदरोल, बंजार, कुल्लू, पतलीकूहल की सब्जी मंदिरों में यह आंकड़ा एक लाख भी पार नहीं कर पाया है. सेब की कम पैदावार के चलते बाजार में भी ग्राहकों को सेब महंगे दामों पर मिलेगा.
3400 रुपये में बिक रही 20 किलो की पेटी