हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में रफ्तार पकड़ने लगा APPLE सीजन, इस बार बाजार में महंगा हो सकता है सेब - Kullu apple season - KULLU APPLE SEASON

हिमाचल के कुल्लू जिले में सेब सीजन मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया है. हालांकि इस बार कम सेब मंडियों में पहुंच रहा है, लेकिन बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने कुल्लू की सेब मंडियों में डेरा डाल लिया है.

सब्जी मंडी में पहुंचा सेब
सब्जी मंडी में पहुंचा सेब (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 7:29 PM IST

कुल्लू: जिला की सब्जी मंडियों में अब सेब सीजन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. वहीं, बागवान को भी सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. जिला कुल्लू की सब्जी मंडी में इन दिनों बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने डेरा डाल लिया है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से सेब व्यापारी यहां पर पहुंचे हुए हैं और रोजाना बागवानों से सेब की खरीद की जा रही है. बागवान को भी 70 से लेकर 200 प्रति किलो तक सेब के दाम मिल रहे हैं, जिससे बागवानों के चेहरे पर भी रौनक लौट आई है.

अप्रैल, मई और जून माह में सूखे के चलते सेब का आकार हालांकि इस बार उतना बेहतर नहीं हो पाया है. वहीं, सूखे के चलते सेब की फसल भी प्रभावित हुई है, लेकिन अब बरसात के दिनों में बारिश होने से बागवानों ने राहत की सांस ली है और बागबान रोजाना अपना सेब जिला कुल्लू की विभिन्न मंडियों में पहुंचा रहे हैं. वहीं, इस साल खराब मौसम के चलते जिला कुल्लू में सेब सीजन प्रभावित हुआ है. ऐसे में अभी तक सेब की पेटियों का आंकड़ा जिला कुल्लू में 5 लाख भी पार नहीं कर पाया है. आनी उपमंडल की खेगसू सब्जी मंडी में इस समय डेढ़ लाख से अधिक सेब की पेटियां पहुंची हैं, जबकि बाकी भुंतर, बंदरोल, बंजार, कुल्लू, पतलीकूहल की सब्जी मंदिरों में यह आंकड़ा एक लाख भी पार नहीं कर पाया है. सेब की कम पैदावार के चलते बाजार में भी ग्राहकों को सेब महंगे दामों पर मिलेगा.

3400 रुपये में बिक रही 20 किलो की पेटी

जिला कुल्लू में विभिन्न इलाकों में स्थापित मंडियों से अब तक सेब की दो लाख 42 हजार 606 पेटियां अन्य राज्यों की मंडियों में भेजी जा चुकी हैं. इस बार पहले ही सेब की कम पैदावार है, लेकिन दाम इस बार बागवानों को अधिक मिल रहे हैं. शुरू से ही सेब की स्पर किस्मों सहित विदेशी वैरायटी के सेब की मांग बढ़ी है. इसमें इस बार सबसे अधिक 20 किलो की पेटी 3400 रुपये तक बिकी है. कुल्लू के बंदरोल में पहुंचे बागवान जीवन सिंह ने बताया कि उनका सेब 130 रुपये प्रति किलो बिका है, जबकि छोटा सेब भी 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिका है.

खेग्सू मंडी में पहुंचा सबसे अधिक सेब

जिला कुल्लू में स्थापित नौ मंडियों में से खेग्सू फल मंडी में 1 लाख 52 हजार 847 पेटियों का कारोबार हो चुका है. भुंतर मंडी में 23,890 पेटियों का कारोबार हुआ है. इस बार भी कुल्लू में सेब किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. व्यापारी शेख अहमद, अबदुल, सुनेश चौधरी ने बताया कि, 'कुल्लू के छोटे सेब की चेन्नई, महाराष्ट्र में अधिक डिमांड है. यहां का सेब काफी लंबे समय तक चलता है, इसलिए इस सेब का बेसब्री से इंतजार होता है. कुल्लू से प्रतिदिन 40 से अधिक ट्रक अन्य राज्यों को भेजे जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: मंडी में कई परिवार नहीं छोड़ना चाहते गरीबी का 'तमगा', ऐसी क्या है मजबूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details