लातेहारः जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट में अब सेब की खेती होने लगी है. नेतरहाट के उन्नत किसान राम राजू और श्रीनिवास राजू ने यहां आरंभिक चरण में नेतरहाट के मौसम के मुताबिक चार किस्म के सेब के पौधे लगाए हैं. आने वाले दिनों में नेतरहाट सेब उत्पादन के मामले में भी पूरे राज्य में पहचाने जाने लगेगा.
दरअसल, नेतरहाट का मौसम ठंड रहने के कारण यहां सेब उत्पादन की संभावना काफी अधिक दिखती है. इसी संभावना को देखते हुए आंध्र प्रदेश से आए दो किसान भाइयों राम राजू और श्रीनिवास राजू ने पहले चरण में नेतरहाट के मौसम के अनुकूल यहां लगभग 250 सेब के पौधे लगाए हैं. आरंभिक चरण में जिस प्रकार से के पौधों का ग्रोथ हो रहा है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां सेब की अच्छी खेती हो सकती है. इधर इस संबंध में किसान श्रीनिवास राजू ने बताया कि नेतरहाट में सेब के उत्पादन के लिए अनुकूल मौसम है. इसीलिए पहले चरण में यहां मौसम के अनुकूल चार नस्ल के सेब के पौधों को लगाया गया है. इनमें अर्बन 99, अन्ना आदि वैराइटी शामिल है. उन्होंने बताया कि जिस भी वैराइटी के पौधों में सेब का अच्छा उत्पादन होगा, उस वैराइटी के सेब की व्यावसायिक दृष्टि कौन से खेती की जाएगी.
सेब के पौधों की नर्सरी लगाने की योजना
किसान श्रीनिवास राजू ने बताया कि यहां जिस किस्म के सेब का ग्रोथ सबसे बेहतर होगा, उस किस्म के सेब के पौधों को तैयार करने के लिए नर्सरी भी बनाने की योजना है. उन्होंने बताया कि नेतरहाट में जिस प्रकार का मौसम है, वह सेब उत्पादन के लिए पूरी तरह अनुकूल है. इसीलिए प्रायोगिक तौर पर यहां सबसे पहले लगभग 250 सेब के पौधों को लगाया गया है. संभावना जताई जा रही है कि अगले एक साल तक सेब के पौधों में फल आने लगेगा.