उदयपुर: बड़ी सादड़ी की बेटी 15 साल से महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थी. आखिर वो सपना सच हो गया. अनुश्री सामोता ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दो पड़ाव पार कर 6 लाख 80 हजार जीते हैं. अनुश्री ने 12वें प्रश्न पर उत्तर नहीं आने पर हॉट सीट छोड़कर जाने का निर्णय लिया. इस दौरान उन्होंने तीनों लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया.
बड़ी सादड़ी में उत्सवी माहौल:अनुश्री के केबीसी में हुए एपिसोड का प्रसारण 31 अक्टूबर को हुआ. इस शो को देखने के लिए बड़ी सादड़ी के लोगों ने घंटाघर चौराहे पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई. अनुश्री सामोता ने बताया कि उनका केबीसी में जाने का प्रयास 15 साल से जारी था. सोनी लीव एप पर भी लगातार ट्राई किया. इसके आधार पर उन्हें केबीसी इंडिया चैलेंजर्स वीक में मौका मिला. इसके बाद ऑडिशन राउंड में चयन के बाद वे वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए मुंबई गई. हॉट सीट पर जाने के लिए उन्होंने 5 राउंड खेले.
पिता को है ब्लड कैंसर: बता दें कि अनुश्री के पिता को पिछले 11 साल से ब्लड कैंसर है और उनके एक कान में क्षति भी हो गई. जब अनुश्री 12वीं क्लास में थी, तो किसी ने उनसे कहा था कि अगर तू टॉप करेगी, तो तेरे पापा जल्दी ठीक हो जाएंगे. इस पर उन्होंने साल 2014 में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही अनुश्री अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा, शिक्षकों और अन्य प्रेरणा स्रोत को देती हैं.