हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज भरेंगे नामांकन, हमीरपुर से लगातार 5वीं जीत का दावा - Anurag Thakur nomination - ANURAG THAKUR NOMINATION

Anurag Thakur nomination केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अनुराग ठाकुर लगातार चार बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी हाईकमान ने उनको पांचवी बार अपना प्रत्याशाी बनाया है.

अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर (FB: Anurag Thakur)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 11:03 AM IST

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. नामांकन से पहले अनुराग सिंह ठाकुर का टौणी देवी, कोट व अन्य क्षेत्रों में स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान उनके साथ अरुण कुमार धूमल, बीजेपी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा एवं जिला के पार्टी पदाधिकारी और कई कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

नामांकन के बाद अनुराग ठाकुर करेंगे नुक्कड़ सभाएं

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नामांकन करने के बाद हमीरपुर जिले के कई क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. नामांकन करने के बाद वह अपने प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे. अनुराग सिंह ठाकुर के विभिन्न कार्यक्रम जिला हमीरपुर के पंजोत, बराड़ा, टौणी देवी, झटपरे, कोट, कलझराहकड़, देना, सौर, मस्ताना रामलीला मैदान, धंगोटा, दंदवी सोहारी व कररे क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि 2 दिन पहले उन्होंने हमीरपुर जिले में अपनी विजय संकल्प यात्रा का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, भाजपा के कई विधायक एवं सुजानपुर से विधानसभा उप-चुनाव के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा और बड़सर से विधानसभा उप-चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल मौजूद थे.

हमीरपुर लोकसभा सीट को माना जाता है भाजपा का गढ़

अनुराग ठाकुर लगातार चार बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी हाईकमान ने उनको पांचवी बार अपना प्रत्याशाी बनाया है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर भाजपा बीते 26 सालों से नहीं हारी है. वहीं, कांग्रेस ने काफी माथापच्ची करने के बाद इस सीट से ऊना के पूर्व विधायक सतपाल राजयजादा को अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा व मंडी में 1 जून को अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव होना है. वहीं, इसी दिन प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर विधानसभा उप-चुनाव भी होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details