हमीरपुर:लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी दौरान राजनीतिक पार्टियों का आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और समाजवादी नेता अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच देश को कमजोर करने की है. राहुल गांधी द्वारा परमाणु हथियार कम करने के बयान पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब हथियारों के नाम पर दलाली करती थी और अब सत्ता से बाहर होने के बाद देश को कमजोर करने के लिए इस तरह के बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण की नीति अपनाई है. कांग्रेस शासित कर्नाटक में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के अलावा बम विस्फोट होते हैं, लेकिन कांग्रेस चुप बैठी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया की स्थिति को देखते हुए भारत की सैन्य शक्ति को मजबूत करने की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस के बयान देश को कमजोर करने के लिए दिए जा रहे हैं.
'भाजपा 400 पार और कांग्रेस 40'
वहीं, लोकसभा चुनाव में भाजपा 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी के बयान पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2007 के चुनाव में भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इकट्ठे होकर चुनाव लड़ा था, लेकिन जनता ने उन्हें साफ कर दिया था. देश की जनता इन भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ है और उनका सफाया होना तय है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि इन चुनावों में भाजपा का लक्ष्य 400 पार करने का है. जबकि कांग्रेस का लक्ष्य 40 सीटों से अधिक सीटों जीतने का है.