फरीदाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार तेज है. ऐसे में सियासी दंगल के एक से एक दिग्गज चुनाव-प्रचार में जुटे हैं. इस कड़ी में फरीदाबाद की पृथला विधानसभा में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पंडित टेकचंद शर्मा के चुनावी-प्रचार कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. इस मौके पर भारी जनसमूह को देख अनुराग ठाकुर गदगद हो उठे.
'बीजेपी करेगी हरियाणा का कल्याण': अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता ना दामाद और दलाल देखना चाहती हैं और ना ही दलितों का अपमान देखना चाहती है. वह तो सिर्फ सब का साथ और सब का विकास देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का कल्याण तभी संभव है. जब हरियाणा में कमल का फूल खिलेगा. जिन्होंने खाई है रसमलाई वह क्या करेंगे हरियाणा की भलाई. उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या कांग्रेस करेगी प्रदेश की भलाई ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का काम किया है और उनकी पार्टी में अंदरूनी लड़ाई इसलिए है, क्योंकि एक अनार है और सौ बीमार है.
'कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार': अनुराग ठाकुर ने कहा प्रदेश के कांग्रेस के कितने ही नेता कांग्रेस मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. जिन्होंने दलित उत्पीड़न की प्रयोगशाला चला रखी है. उनसे क्या आम जनता को न्याय मिल पाएगा ? जिनकी अपनी ही पार्टी में लड़ाई हो रही है और वो क्या करेंगे हरियाणा की भलाई. इसलिए ऐसे लोगों को अपने वोट की चोट से मारना है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हरियाणा को भ्रष्टाचार में और दलित उत्पीड़न में नंबर वन बनाया था. ऐसी कांग्रेस को प्रदेश में नहीं आने देना है. जिन्होंने कमीशन खा-खा कर सरकार चलाई थी. भाजपा की सरकार में पिछले 10 सालों में हरियाणा खेती में, उद्योगों में, ईमानदारी में नंबर वन बना. इसलिए ऐसी भारतीय जनता पार्टी को आपने जितना है. उन्होंने कहा कि टेक चंद शर्मा को जिता कर आप लोग भेजें और भाजपा के हाथ मजबूत करें.