उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने किया जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण, कहा- लापरवाह अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई - Principal Secretary in Kanpur Dehat - PRINCIPAL SECRETARY IN KANPUR DEHAT

कानपुर देहात में शुक्रवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास लगायी.

कानपुर देहात में प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव
कानपुर देहात में प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:31 PM IST

कानपुर देहात:यूपी के जनपद कानपुर देहात में शुक्रवार को जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण करने के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर पानी की सप्लाई रुकी, तो अब अफसरों की खैर नहीं. एजेंसी संचालक भी जेल जाने को भी तैयार रहें.

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जनपद कानपुर देहात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. प्रमुख सचिव ने जनपद के मैथा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भुजपुरा परियोजना में जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण किया. साथ ही निरीक्षण के समय प्रमुख सचिव ने पानी की टंकी, पंप समेत पानी की जांच करने वाली टीम से जानकारी भी ली. उन्होंने गांव में पानी की जांच की और लोगों को जागरूक करने वाली टीम से भी मुलाकात की.

प्रमुख सचिव ने मैथा ब्लॉक की ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण किया (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

कानपुर देहात में प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने लापरवाह अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि पाइपलाइन डाले जाने के तुरंत बाद ही सड़कों की मरम्मत कराई जानी चाहिए. अगर गांवों में पानी की सप्लाई बाधित हुई, तो संबंधित अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी. जलापूर्ति बाधित होने पर एजेंसियों के संचालक जिम्मेदार होंगे. हालात अगर जल्द नहीं सुधरे, तो एफआईआर और जेल जाने की तैयारी भी कर लें.

कानपुर में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

प्रमुख सचिव ने गांव की महिलाओं से पानी के महत्त्व को लेकर बात की और महिलाओं से दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिये कि बरसात शुरू होने से पहले ही गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाए और दूषित पेयजल पीने के नुकसान के बारे में लोगों को सचेत किया जाए. उन्होंने पानी की बर्बादी को लेकर अफसरों को वॉर्निंग दी. उन्होंने कहा कि पानी की हर बूंद जीवन देने वाली है. किसी भी हाल में इसकी बर्बादी नहीं होनी चाहिए. ग्रामीण जागरूक हों. गांव में पानी की समस्या कभी नहीं होगी. सरकार ने शुद्ध पानी देने का संकल्प लिया है. बड़ी संख्या में गांवों में पानी की सप्लाई शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-यूपी बोर्ड का नया प्रस्ताव; अब हाईस्कूल के छात्रों को 1000 नंबर की देनी होगी परीक्षा, अंक नहीं ग्रेडिंग मिलेगी - UP BOARD

ABOUT THE AUTHOR

...view details