करनाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने घरौंड़ में बीजेपी प्रत्याशी हरविंदर कल्याण के लिए चुनाव प्रचार किया. इसी बीच उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को जमीन की कम कीमत देकर लूटा है. कांग्रेस सरकार ने बड़े-बड़े व्यापारियों को जमीन दे दी और किसानों को कुछ नहीं मिला. इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर 1500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है, जिसकी ईडी जांच कर रही है.
कांग्रेस आतंकवादियों को निपटाने में विफल: सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में बीते 25 सालों का रिकॉर्ड उठाकर देखने से पता चलता है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में रही है, उसी पार्टी की सरकार हरियाणा में भी होती है. उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में 10-10 जगहों पर बम धमाके हुआ करते थे. 26/11 हुआ तो कांग्रेस की सरकार कुछ नहीं कर पाई थी, लेकिन बीजेपी की सरकार में आतंकियों के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया है. देश के सैनिक खुद की सुरक्षा के लिए सामान मांगते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं देती थी. 26/11 हमले के बाद आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन मोदी सरकार ने अढ़ाई लाख से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट हरियाणा की कंपनी से बनवाकर सैनिकों को दिए हैं.