कानपुर:यूपी सरकार की ओर से कुछ समय पहले प्रदेश के लोगों को पीने का पानी समय से मिल सके इसके लिए हर घर जल कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. जिम्मेदार अफसरों का कहना था कि इस योजना के तहत, जो लाभार्थी हैं, उनके घरों पर पानी पहुंच गया है. वहीं, जब शनिवार को इस योजना की हकीकत जानने के लिए प्रमुख सचिव नमामि गंगे व ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव बिधनू के मगरसा गांव में पहुंचे, तो वहां ग्रामीणों ने जो हकीकत बताई, तो अफसरों के होश उड़ गए.
ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव को बताया कि लगातार जिम्मेदार अफसरों से यह कहा जा रहा था कि बहुत स्थानों पर पानी लीक हो रहा है. इसके चलते उन्हें न, तो समय से पानी मिल पाता है न ही पर्याप्त पानी की आपूर्ति होती है. बावजूद इसके जिम्मेदार अफसरों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया.
हालांकि, जब शनिवार को अफसरों की पोल खुली, तो प्रमुख सचिव ने मौके पर ही जल निगम के अफसरों को जमकर फटकार लगाई. प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने डीएम राकेश सिंह से कहा कि अब जल निगम के जिम्मेदार एई व जेई समेत अन्य अफसरों से स्पष्टीकरण लें कि आखिर उन्होंने लापरवाही क्यों बरती है. अगर संतोषजनक जवाब नहीं होता है, तो दोनों ही अफसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने अपने निरीक्षण के दौरान मौजूद अफसर को हिदायत दी और कहा कि समय-समय पर जो पानी ग्रामीणों के घरों में पहुंच रहा है, उसकी एक स्तरीय लैब से टेस्टिंग करते रहे अगर पानी की गुणवत्ता में किसी तरीके की कोई कमी है, तो उसे सुधारा जाए.