अनूपपुर: मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज बुधवार 12 फरवरी से अनूपपुर जिले के दौरे पर हैं. सबसे पहले वह जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचे. जीतू पटवारी ने नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का पूजन दर्शन कर अभिषेक किया. इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी के साथ-साथ जीतू पटवारी के समर्थक मौजूद रहे.
जीतू पटवारी ने की मां नर्मदा की पूजा
जानकारी के मुताबिक, जीतू पटवारी बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे अमरकंटक पहुंचे. जीतू पटवारी ने नर्मदा नदी स्थित मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''मां नर्मदा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. साथ ही प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना करता हूं.''
जीतू पटवारी ने मां नर्मदा का किया पूजन (ETV Bharat) भगवान महावीर दुनिया प्रेम-त्याग करना सिखाया
नर्मदा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जीतू पटवारी सर्वोदय जैन मंदिर पहुंचे. इस दौरान भगवान महावीर को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि ''जैन समाज के भगवान महावीर ने दुनिया को संदेश दिया कि प्रेम करें, त्याग करें, तपस्या करें. उन्होंने समाज में मानवीय अवधारणाओं का ध्यान रखा. उन्होंने जीवों की सेवा और प्रकृति की सेवा की है.'' जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मैं जैन समुदाय के लोगों और सभी देशवासियों को आमंत्रित करता हूं कि अमरकंटक मां नर्मदा की जन्म स्थली है, यहां आकर स्नान जरूर करें.''
तीन दिवसीय अनूपपुर दौरे पर हैं जीतू पटवारी
बता दें कि, जीतू पटवारी 12 फरवरी से अनूपपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वह अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर और कोतमा में कार्यकर्ताओं से मिलकर बैठक करेंगे तथा संगठन के विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. वहीं, अमरकंटक पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.