अनूपपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा हर प्रकार की जोर आजमाईश की जा रही है. आज बुधवार को पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन था. इसी बीच शहडोल लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने नामांकन भरा है. नामांकन के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे. साथ ही अनूपपुर में विंध्य के बड़े नेताओं के नेतृत्व में आमसभा और रैली के माध्यम से भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन भी किया.
सैकड़ों कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ और कोतमा जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह, कोतमा नगर पालिका उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार सहित दर्जनों पार्षद और सैकड़ों कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. नामांकन रैली व आमसभा में उपमुख्यमंत्री के अलावा राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक बिसाहू लाल सिंह, जयसिंह मरावी, विधायक मनीषा सिंह व शहडोल, उमरिया और कटनी जिले के दर्जनों विधायक शामिल हुए.
उप मुख्यमंत्री पर कांग्रेस पर बोला हमला
आमसभा को संबोधन करने के दौरान उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि "कांग्रेस नेता आत्म चिंतन करें. अपने लोगों को छोड़ दूसरे के ऊपर व मीडिया पर आरोप न लगाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग वैसे भी इस्तीफा देने के बराबर हैं. जनता की नजरों में इनका सम्मान घटता जा रहा है. यह इस्तीफा दें या ना दें एक बराबर हैं.