अनूपपुर। बुधवार को सोन नदी पुल पर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सुबह 8.30 बजे यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने आटो को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे 8 लोग घायल भी हुए हैं. मृतकों का नाम राम भैया और अमोल साहू है. ये दोनों शहडोल जिले के थाना केशवाही क्षेत्र के मेड़ियारास गांव के निवासी बताए गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
ऑटो में सवार थे मजदूर
जानकारी के अनुसार हाइवा ट्रक क्रमांक एमपी 36 एच 0851 जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट से राखड़ लेकर शहडोल की तरफ चचाई से होकर जा रहा था. हाइवा ट्रक के आगे एक ऑटो जा रहा था. इस ऑटो में मजदूर सवार थे. जैसे ही यह ऑटो बाबा कुटी के समीप बकेली गांव को जाने वाले सोन नदी पुल के रास्ते की तरफ मुड़ा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि आटो कई बार पलटी खाता हुआ सड़क किनारे जा गिरा.