रांचीः असामाजिक तत्वों ने बुढ़मू के उमेडंडा में मंदिरों में तोड़फोड़ की. इस दौरान इनलोगों ने मंदिरों की प्रतिमा को भी खंडित कर दिया है. उमेडंडा के तीन मंदिरों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने उमेडंडा-बुढ़मू मुख्य पथ को जाम कर दिया है. घटना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
असामाजिक तत्वों की करतूत
बता दें कि बुढ़मू के उमेडंडा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तब देखा कि मंदिर की मूर्तियों को अज्ञात अपराधियों ने खंडित कर दिया है. खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ मंदिरों में जमा होने लगी है. सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस सदल बल मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं उमेडंडा मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है. सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. सांसद ने ग्रामीणो को आश्वान दिया कि जब तक अपराधी पकड़ा नहीं जायेग तब तक विधायक के साथ यहीं रहेंगे. मौके पर डीएसपी खलारी रामनारायण चौधरी, थाना प्रभारी रामजी कुमार भी मौजूद हैं. प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उप प्रमुख हरदेव साहू सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के द्वारा असमाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है.