बलौदा बाजार: "मनखे मनखे एक समान" के मंत्र से समाज को एकता और भाईचारे से जोड़ने वाले सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है. यहां लचर कानून व्यवस्था के कारण असामाजिक तत्वों का हौसला बुलंद हो चला है. असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज के आस्था का केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में जमकर तांडव किया है. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.इस कारण सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा है.
बलौदाबाजार के जैतखाम और मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, सतनामी समाज का फूटा गुस्सा - vandalized Jaitkham in BalodaBazar - VANDALIZED JAITKHAM IN BALODABAZAR
बलौदाबाजार के जैतखाम और मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है. इसकी जानकारी के बाद सतनामी समाज का गुस्सा फूट पड़ा है. समाज के लोगों ने जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की बात कही है.
![बलौदाबाजार के जैतखाम और मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, सतनामी समाज का फूटा गुस्सा - vandalized Jaitkham in BalodaBazar VANDALIZED JAITKHAM IN BALODABAZAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-05-2024/1200-675-21502549-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 18, 2024, 10:12 PM IST
सतनामी समाज ने सौंपा ज्ञापन: वहीं, जिले के सतनामी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान समाज के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े ने कहा कि हमने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है. समाज के लोगों का कहना है कि, समाज के आस्था के केंद्र को क्षतिग्रस्त करने से सतनामी समाज आहत है. साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा समाज को अपमानित करने का प्रयास किया गया है. मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.
कलेक्टर ने की शांति की अपील: दरअसल, जिले के गिरौदपुरी धाम के अमरपुर में स्थित महाकोनी मंदिर परिसर में तीन जैतखाम और मंदिर के गेट को असामाजिक तत्वों ने आरी से कटकर गिरा दिया है. इस बात की जानकारी मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी को हुई. पुजारी ने समाज के लोगों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी के बाद सतनामी समाज के लोगों ने आस्था के केंद्र में हुई इस घटना पर एफआईआर दर्ज करने की शिकायत थाने में की. वहीं, कलेक्टर केएल चौहान ने शांति की अपील के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने बात कही है.