दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असमाजिक तत्वों ने पहुंचाई क्षति, दो महीनों में दूसरा मामला आया सामने

Antisocial elements damaged statue of Baba Saheb: गाजियाबाद में बाबा साहेब की मूर्ति को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है. इसके बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें पुलिस ने शांत कराया.

Antisocial elements damaged statue
Antisocial elements damaged statue

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 2:35 PM IST

बाबा साहेब की मूर्ती को पहुंचाई गई क्षति

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया. इससे पूरे क्षेत्र के लोगों में रोष देखा गया. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है जहां बाबा साहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. आरोप है कि किसी सामाजिक अज्ञात व्यक्ति ने रात को मूर्ति को जानबूझकर खंडित करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए. वहीं मौके पर पर पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझाया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में शरारती तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को किया खंडित, FIR दर्ज

स्थानीय लोगों का कहना है कि मूर्ति को जानबूझकर क्षति पहुंचाई गई है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. वहीं पुलिस ने कहा कि दूसरी मूर्ति भी मंगवा ली गई है और खंडित हुई मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति को स्थापित किया जा रहा है. किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में भी बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया था. दो महीने में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें-गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाई गई थी पुलिस मालखाने में आग, जताई आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details