भागलपुरःबिहार के भागलपुर में प्रतिमा तोड़ने की घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के तालाब स्थित मंदिर की है. किसी असामाजिक तत्वों ने देवी-देवता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.
भागलपुर में मूर्ति तोड़ीः घटना बीती रात शनिवार की बतायी जा रही है. मंदिर में स्थापित प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. एक साथ छह प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया गया है. गुस्साए लोगों ने थाना परिसर में घुसकर जमकर हंगामा किया. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सन्हौला से झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग को जाम पर प्रदर्शन किया.
पुलिस बल की तैनातीः प्रतिमा क्षतिग्रस्त की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आक्रोशित लोगों ने कहा कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. लोगों ने कहा कि हिंदू के देवी-देवताओं को टारगेट किया जा रहा है. कहा कि जब तक सभी की गिरफ्तारी नहीं होगी प्रदर्शन करते रहेंगे. आक्रोशित लोग लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर गए हैं. हालांकि प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी.