हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी शहर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने हीरानगर स्थित एक मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने पूरे मामले में तीन महिलाओं समेत दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक, पिछले काफी समय से हल्द्वानी शहर के पॉश इलाका हीरानगर स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार संचालित होने की जानकारी मिल रही थी. 16 नवंबर की देर शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रगति मार्केट हीरानगर स्थित दो मंजिला मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया.
हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का खुलासा (VIDEO-ETV Bharat) टीम ने छापा मारते हुए मौके से नैनीताल जिले की तीन महिलाएं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिलाओं में से एक महिला ही सेक्स रैकेट की सरगना है. जबकि दोनों पुरुष ग्राहक हैं. पता चला है कि रैकेट की सरगना महिला ही मकान को किराये पर लेकर सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी. पुलिस ने तीन महिलाओं और दोनों पुरुषों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुनर्निमित) का मुकदमा दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी मंजू ज्याला नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार-4 युवतियां रेस्क्यू, वेबसाइट के जरिए बुक होते थे क्लाइंट्स