राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पारदी गिरोह के इनामी बदमाश को दबोचा, पुलिस बैंककर्मी बनकर पहुंची थी गांव - GANGSTER ARRESTED

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पारदी गिरोह के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई मामलों में बदमाश की तलाश थी.

इनामी बदमाश को दबोचा
एजीटीएफ ने इनामी बदमाश को दबोचा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 8:26 PM IST

जयपुर : राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मध्यप्रदेश के पारदी गिरोह के बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा शहर से 50 हजार और मध्यप्रदेश से 5 हजार रुपए के इनामी पारदी गिरोह के एक बदमाश मध्यप्रदेश निवासी अजब सिंह को गुना जिले से राउंडअप कर मंगलवार को कोटा पहुंचकर किशोरपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, दिनेश एमएन के मुताबिक विभिन्न आपराधिक गिरोहों, वांछित अपराधियों और गैंगस्टर्स के बारे में सूचना संकलन करने के लिए डीआईजी योगेश यादव, एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा और राजेश मलिक के सुपरविजन में एजीटीएफ की विभिन्न टीमों को पुलिस मुख्यालय से रवाना किया गया था. सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित एजीटीएफ टीम करीब 3-4 महीनों से इस गिरोह के पीछे थी. इसी दौरान टीम के सदस्य मोहन लाल को 50 हजार के इनामी के बारे में सूचना मिली. सूचना पुख्ता होते ही टीम तुरंत एमपी के गुना जिले में पहुंची और आरोपी को दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें-साइक्लोनर टीम ने 6 साल से फरार 25 हजार का इनामी कुख्यात तस्कर को पकड़ा, दो साथी भी दबोचे

गिरफ्तार बदमाश मध्यप्रदेश के गुना जिले के थाना धरनावदा क्षेत्र के दुर्गम इलाके कनेरा चक का रहने वाला है. इस गांव में पुलिस जब भी दबिश देने जाती है, तो बदमाश फायरिंग कर जानलेवा हमला कर देते हैं. बदमाश अजब सिंह भी पुलिस पर फायरिंग का आरोपी है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एजीटीएफ ने व्यूह रचना रची. आरोपी को बैंककर्मी बनकर जमीन पर लोन देने का झांसा दिया. लोन के कागजों पर साइन कराने के लिए गांव से बाहर बुलाकर दबोच लिया. एजीटीएफ टीम तीन दिनों से बदमाश अजब सिंह के गांव के बाहर कैम्प कर लोन देने का झांसा देकर बाहर बुलाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन शातिर आरोपी खुद नहीं आकर बार-बार दूसरों को भेज रहा था. इस पर टीम ने आरोपी को कॉल कर कहा कि लोन के कागजों पर साइन करने तुम्हे ही आना पड़ेगा. इस बार आरोपी स्वयं आया, जिसे आते ही टीम ने दबोच लिया.

कोटा शहर से 50 हजार का इनामी: किशोरपुरा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी वल्लभनगर में 19 मई 2023 की रात पांच चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर सेनेटरी व्यापारी चिराग जैन के घर में घुस गए थे. व्यापारी और उनका परिवार अंदर सो रहा था. चोरों ने उनके कमरे बाहर से बंद कर दिए और एक कमरे की अलमारियां तोड़कर करीब 5-6 लाख रुपए और लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ले गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मामले में आईजी रेंज कोटा कार्यालय से आरोपी अजब सिंह सहित सात जनों पर 50-50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी.

इसे भी पढ़ें-एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन : 25 हजार का इनामी आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, महाराष्ट्र में काट रहा था फरारी

राजस्थान-एमपी में 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज: प्रारंभिक जानकारी में आरोपी अजब सिंह के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है, जिनमें अधिकतर चोरी और लूट के मामले हैं. मध्य प्रदेश के गुना जिले थाना धरनावदा, सिरसी, खरगौन जिले में सन्नवद में कुल 9 और राजस्थान के कोटा शहर, सीकर, झुंझुनू, नीमकाथाना, माधोपुर में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. थाना धरनावदा इलाके में फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी 5000 रुपए का इनामी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details